मुम्बई में है एक ऐसा स्कूल, जहां हर सुबह शिक्षक छूते हैं बच्चों के पैर

Komal

हिन्दू धर्म में बड़ों के पैर छूना, उनके प्रति इज्ज़त दिखाने का ज़रिया माना जाता है. बच्चों को भी बड़ों के और शिक्षकों के पैर छूने की शिक्षा दी जाती है. इसके बदले में उन्हें आशीर्वाद मिलता है. लेकिन एक स्कूल है, जो इसका बिलकुल उल्टा कर रहा है. मुंबई में स्थित इस स्कूल में हर सुबह शिक्षक बच्चों के पैर छूते हैं.

Rushikul Gurukul Vidyala नाम के इस स्कूल ने इस मान्यता के आधार पर ये परंपरा चलायी है कि इंसान में ही भगवान बसता है. बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है, इसलिए उनके पैर छूना, भगवान के पैर छूने समान है.

गुरुकुल में ये सोच कर ये प्रथा शुरू की गयी थी कि इससे बच्चों में शिक्षक के प्रति आदर बढेगा. इससे उन्हें सबका आदर करने की सीख भी मिलेगी. घाटकोपर में स्थित इस स्कूल को महाराष्ट्र स्टेट सेकेंडरी स्कूल बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. ये बहुत बड़ा स्कूल नहीं है और एक किराये पर ली गयी बिल्डिंग में इसे चलाया जा रहा है.

इस स्कूल में टीचिंग के नए-नए तरीके आज़मा कर बच्चों को पढ़ाया जाता है. यूं तो ये एक सामान्य स्कूल है, लेकिन यहां जो संस्कार बच्चों को दिए जाते हैं, वो इसे ख़ास बनाते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं