छोटे बच्चे अब नहीं रहे अक्ल के कच्चे, एक Teddy Bear को पहुंचा दिया अंतरिक्ष

Akanksha Tiwari

छोटे बच्चे अब अक्ल के कच्चे नहीं रहे. आजकल के बच्चे बड़ों-बड़ों को टक्कर दे रहे हैं. King’s Rochester Preparatory School के बच्चों ने वो कमाल कर दिखाया, जो सिर्फ़ और सिर्फ़ एक वैज्ञानिक ही कर सकता है.

Boley Hill, Kent स्थित King’s Rochester, स्कूल के बच्चों ने गुब्बारे की मदद से एक Teddy Bear को 100,000 फ़ीट ऊंचाई तक अंतरिक्ष में पहुंचा डाला. अंतरितक्ष तक पहुंचने वाले इस Teddy को Roffa नाम दिया गया है.

ज़मीन से लेकर अंतरिक्ष पहुंचने तक, Roffa की इस यात्रा को GoPro कैमरे में कैद किया गया. Roffa करीब साढ़े चार घंटे तक हवा में रहा, जैसे ही Roffa Hadlow के करीब पहुंचा GoPro ने रिकॉर्डिंग करनी बंद कर दी.

साइंस और कंप्यूटर के हेड John Jones का कहना है, ‘Roffa हमें Hadlow में 7 बजे मिला था, इसका मतलब Roffa की अंतरिक्ष यात्रा 6.15 पर ही समाप्त हो गई थी.’

8 साल से लेकर 13 साल तक के बच्चे अंतरिक्ष परियोजना के बारे में अध्यन कर रहे हैं.

इतनी छोटी सी उम्र में ये बच्चे ऐसा कमाल दिखा रहे हैं, तो बड़े होकर क्या-क्या करेंगे.

Source : metro

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं