Sea Lice, एक अजीबोगरीब समुद्री पैरासाइट ने सिर्फ़ 5 मिनट में खा लिया एक लड़के का पैर

Jayant

ऑस्ट्रेलिया में एक नौजवान के साथ अजीब सी घटना हुई. वो घूमने के लिए समुद्र के किनारे जाता है और जब बाहर निकलता है, तो उसके पैरों से खून निकल रहा होता है. आनन-फ़ानन वो हॉस्पिटल जाता है और डॉक्टर खून निकलने की वजह देख कर हैरान रह जाते हैं.

दरअसल, Sam Kanizay अपने दोस्तों के साथ Beech पर फ़ुटबॉल खेल रहे थे. उन लोगों ने खेलने के बाद समुद्र में जाने का फ़ैसला किया. सिर्फ़ 5 मिनट बाद Sam Kanizay पानी से बाहर आ गए. लेकिन बाहर आते उन्होंने देखा की उनके पैरों से खून निकल रहा है.

इसका कारण न उनको न ही उनके दोस्तों को पता लगा और वो हॉस्पिटल में पहुंचे. रास्ते में उन्हें लगातार अपने पैरों में गुदगुदी सी हो रही थी.

डॉक्टर्स ने जैसे ही उनके पैरों को देखा उसमें छोटे-छोटे छेद थे, जिसे देखते ही वो समझ गए कि ये Sea Lice हैं. ऑपरेशन के ज़रिए उनके पैरों से कई Sea Lice (समुद्री जूं) को निकाला गया.

सर्जरी के बाद अब Sam Kanizay ठीक हैं. उन्हें जल्द ही घर वापिस भेज दिया जाएगा. लेकिन ऐसी घटनाएं हमें हर जगह आगाह रहने के बारे में बताती हैं.  

Image Source: Metro.co.uk

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं