तेलंगाना पुलिस की शानदार पहल, 7 साल के बच्चे से कराया ‘चाइल्ड फ़्रेंडली पुलिस स्टेशन’ का उद्घाटन

Kratika Nigam

14 नवंबर यानि चिल्ड्रेंस डे उस दिन आपने अपने बच्चे को गिफ़्ट दिया होगा. किसी ने बैग तो किसी ने जूते या फिर आर्ट एंड क्राफ़्ट का सामान. मगर तेलंगाना के रचकोंडा की पुलिस ने बच्चों को एक बहुत ही ख़ास तोहफ़ा दिया है, जो उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेगा.

दरअसल, बचपन बचाओ आंदोलन (BBA) के तहत तेलंगाना पुलिस ने एक ‘चाइल्ड फ़्रेंडली पुलिस स्टेशन’ का निर्माण किया. इस पुलिस स्टेशन का उद्घाटन 7 साल के डी ईशान ने किया है. ईशान को लाइफ़टाइम डिज़ीज़ है. ईशान को बड़े होकर पुलिस कमिश्नर बनना था, यही वजह है कि उससे यहां का उद्घाटन कराया गया.

siasat

रचकोंडा पुलिस ने इस नेक काम में अपनी भागीदारी दी. उन्होंने इसके बारे में बताया,

इस पुलिस स्टेशन को बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यहां का माहौल चाइल्ड फ़्रेंडली ताकि बच्चे हमसे खुलकर बात कर सकें, जिससे वो बुरे व्यवहार और प्रताड़नाओं से दूर रह सकें. 

साथ ही बताया कि,

‘ऑपरेशन स्माइल’ और ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत 2017 से अबतक रचकोंडा पुलिस ने कुल 1,884 बच्चों को बचाया है.
timesnownews

बचपन बचाओ आंदोलन के सीईओ समीर माथुर ने कहा,

तेलंगाना पुलिस डिपार्टमेंट की ये कोशिश की हम सरहाना करते हैं. इस पुलिस स्टेशन के ज़रिए बच्चे न्याय की सही परिभाषा को समझ पाएंगे.
thenewsminute

इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि आईपीएस महेश भगत के साथ-साथ ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के संस्थापक नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और 200 स्टूडेंट भी मौजूद थे. 

newsmeter

आपको बता दें, कि National Crime Records Bureau (NCRB) के डेटा के अनुसार, 2016-17 के POCSO के अंतर्गत आने वाले अपराधों की संख्या में 43% की बढ़ोत्तरी हुई है.

thehindu

Life पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं