अगर आपको लग रहा है कि दिल्ली में बहुत ठंड है, तो देखिये -71.2 डिग्री तापमान वाले गांव की तस्वीरें

Nagesh

अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और ये सोच रहे हैं कि यहां बहुत ठंड है, तो हम कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके पसीने छूट जाएंगे. रूस अपने जमा देने वाले ठंड के लिए दुनिया भर में मशहूर है. नेपोलियन और हिटलर की सेना ने जब इस सर्दी का सामना किया, तो उन्हें सबक मिला कि सर्दी से जीतना बड़ा कठिन है. रूस में एक गांव है Oymyakon नाम का, जिसको दुनिया का सबसे ठंडा गांव माना जाता है. 

 

 

 

इस गांव को ‘Pole of Cold’ भी कहा जाता है. जनवरी में यहां पर औसत तापमान -50 डिग्री रहता है. पर अब तक जो यहां सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है, वो है -71.2 डिग्री. ये 500 लोगों का एक छोटा सा गांव है.

 

 

 

कई घरों में गर्मी के लिए कोयला और लकड़ी जलाई जाती है. इतने ठंडे मौसम में यहां कोई पौधा भी पनप नहीं पाता है. इसलिए लोग हिरन और घोड़े का मांस खाते हैं. डॉक्टर्स के अनुसार, यहां के लोग कुपोषित भी नहीं हैं. दूध पीकर ये लोग अपने शरीर में ज़रूरी पोषक तत्व पा लेते हैं.

 

 

शवों को दफ़नाने में यहां कम से कम तीन दिन का समय लगता है क्योंकि ज़मीन तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल होता है. पहले कोयले से ज़मीन के ऊपर की बर्फ़ पिघलाई जाती है, फिर शव को दफ़न किया जाता है.

 

 

पेन की इंक जम जाती है, चश्मे के आगे बर्फ़ जम जाती है. मोबाइल फ़ोन काम नहीं करता, क्योंकि ठंड के कारण बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है. यहां पर मोबाइल का नेटवर्क भी नहीं आता.

 

 

सबसे दुखद तो ये है कि घर में शौचालय न होने के कारण इन लोगों को ऐसे मौसम में भी शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. घर में टॉयलेट बनवा कर भी आप कुछ नहीं कर सकते क्योंकि पाइपलाइन ठंड से जम जाएगी.

 

 

कई ट्रेवल कम्पनीज़ लोगों को यहां आकर ऐसा जीवन व्यतीत करने का ऑफर देती हैं.

 

 

अब शायद आप कभी शिकायत नहीं करेंगे कि दिल्ली में बहुत ठंड है. है न?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं