विदेश जा रहे हो, पासपोर्ट भी बनवा लिया, पर क्या इन पासपोर्ट्स के रंगों के मायनों का अंदाज़ा है?

Vishu

पासपोर्ट आज देश में कई लोगों की ज़रूरत बन गया है. देश का एक बड़ा वर्ग दुनिया भर में यात्रा करने के मकसद से पासपोर्ट का इस्तेमाल करता है. इसे बनवाने के लिए हम हर दस्तावेज की ठीक से छानबीन करते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि इन पासपोर्ट्स के रंगों के क्या मायने हैं?

आपको ये जानकर शायद हैरानी हो, लेकिन दुनिया में प्रमुख तौर पर केवल चार रंगों के पासपोर्ट का ही इस्तेमाल होता है और इन रंगों को चुनने के पीछे की कहानी भी दिलचस्प है.

लाल रंग

ये रंग पासपोर्ट के मामले में सबसे आम है. लाल रंग के पासपोर्ट को अक्सर वो देश चुनते हैं जिनके इतिहास या वर्तमान परिदृश्य में कम्युनिज्म की प्रासंगिकता होती है. स्लोवानिया, चीन, सर्बिया, रूस, लातविया, रोमानिया, पोलैंड और जॉर्जिया जैसे देशों के नागरिकों के पास लाल रंग के पासपोर्ट होते हैं. यूरोपियन यूनियन के सदस्य देश भी इसी रंग के पासपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, क्रोएशिया इसमें अपवाद है. यूरोपियन यूनियन से जुड़ने में दिलचस्पी रखने वाले तुर्की और अल्बानिया ने भी कुछ सालों पहले पासपोर्ट का रंग लाल किया था. बोलिविया, कोलंबिया, इक्वा़डोर और पेरू जैसे देशों के पासपोर्ट भी गहरे लाल रंग के पासपोर्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.

नीला रंग

लाल रंग के पासपोर्ट्स के बाद नीला रंग सबसे आम है. नीले रंग को New World का प्रतीक माना गया है. दुनिया के 15 कैरेबियन देशों के पास नीला पासपोर्ट है. वहीं दक्षिण अमेरिकी देशों में नीले रंग का पासपोर्ट का होना Mercosur के साथ संबंधों का प्रतीक है. इनमें ब्राजील, पैराग्वे और अर्जेंटीना जैसे देश शामिल हैं, लेकिन इसमें वेनेज़ुएला शामिल नहीं है, हालांकि, वेनेज़ुएला भी यूनियन का ही सदस्य है ,लेकिन इसके नागरिकों के पास लाल रंग का ही पासपोर्ट है. 1976 में अमेरिका के नागरिकों के पासपोर्ट को भी नीले रंग का किया गया था.

हरा रंग

कई मुस्लिम देशों के पास हरे रंग का पासपोर्ट होता है. मोरक्को, सउदी अरब और पाकिस्तान जैसे देशों में हरे रंग के पासपोर्ट का ही इस्तेमाल होता है. हरे रंग को प्रोफ़ेट मोहम्मद का पसंदीदा रंग माना जाता है और ये प्रकृति और ज़िंदगी का प्रतीक है. वहीं दुनिया के कई पश्चिमी अफ्रीकी देश जैसे बुरकीनो फासो, नाइजीरिया, आइवरी कोस्ट और सेनेगल के यात्रा करने वाले दस्तावेजों में भी हरे रंग को आसानी से देखा जा सकता है. इन देशों के केस में हरे रंग का तात्पर्य होता है कि ये देश ECOWAS (Economic Community of West African States) के सदस्य हैं

काला रंग

काले रंग के पासपोर्ट दुनिया में सबसे दुर्लभ होते हैं. आमतौर पर ये पासपोर्ट कुछ अफ़्रीकी देशों जैसे बोत्सवाना, ज़ांबिया, बुरुंदी, अंगोला, कोंगो और मालावी के नागरिकों के पास मिल जाएंगे. न्यूज़ीलैंड के नागरिकों के पास भी ब्लैक कलर का पासपोर्ट होता है क्योंकि इस देश का राष्ट्रीय रंग भी काला है.

इस नक्शे में आप विभिन्न देशों के पासपोर्ट के रंगों को देख सकते हैं.

Feature image source: Indietravelpodcast

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका