आयरनमैन मिलिंद सोमन की माता जी भी कम नहीं हैं, उनकी फ़िटनेस आपको हैरत में डाल देगी

Vishu

90 के दशक के सफ़ल मॉडल, मिलिंद सोमन आज फ़िटनेस की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं. आयरनमैन और अल्ट्रामैन जैसे खिताब जीत चुके मिलिंद देश भर में लोगों को सेहतमंद रहने के लिए प्रेरित करते आए हैं. लेकिन मिलिंद परिवार में अकेले ऐसे शख़्स नहीं हैं जो अपनी फ़िटनेस का ख़ास ख्याल रखते हैं. 78 साल की उम्र में उनकी मां की फ़िटनेस देखकर अच्छे-खासे फ़िट लोग शर्मा जाएं.

bollywoodhungama

हाल ही में मदर्स डे के मौके पर मिलिंद सोमन की मां, ऊषा सोमन ने एक प्लैंक चैलेंज लिया. ज़िंदगी के लगभग आठ दशक देख चुकीं ऊषा ने पूरे 1 मिनट 20 सेकेंड तक इस एक्सरसाइज़ को किया. इस वीडियो को मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो उनके फै़ंस के बीच वायरल हो रहा है.

मिलिंद की मां बायोकेमिस्ट हैं और वे टीचर भी रह चुकी हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपनी फ़िटनेस से लोगों को हैरत में डाला हो. दो साल पहले भी वे मिलिंद सोमन के साथ मैराथन में हिस्सा ले चुकी हैं. मिलिंद की तरह ही वे नंगे पैर दौड़ती नज़र आई थीं. Mumbai Oxfam Trailwalker के लिए उन्होंने 48 घंटे में 100 किलोमीटर की दूरी तय की थी. इस दौरान उन्होंने किसी तरह की मेडिकल हेल्प नहीं ली थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं