1947 में जब देश आज़ाद हुआ था, तब इसमें 500 से अधिक राज्य और रियासतें थीं. इन्हें एक करने का काम किया था सरदार वल्लभ भाई पटेल ने. उनके इस एतिहासिक कार्य की बदौलत ही हम अपनी किताबों में ये पढ़ते आएं है कि हमारे देश विविधता में एकता की मिसाल है. फ़िलहाल देश में 29 राज्य और 7 केंद्र शासित राज्य हैं. इनका गठन कब हुआ था, इसकी जानकारी भी हमें होनी चाहिए. चलिए मिलकर अपने देश से जुड़े इस ऐतिहासिक पहलु को जानने की कोशिश करते हैं.
1. आंध्र प्रदेश(1956)
आज़ादी के बाद 1953 में सभी तेलुगु भाषी प्रांतों को मद्रास स्टेट से अलग कर आंध्र प्रदेश के रूप में एकीकृत किया गया. 1956 में हैदराबाद प्रांत का इसमें विलय कर नया राज्य आंध्र प्रदेश बनकर सामने आया.
2. अरुणाचल प्रदेश(1987)
ये प्रांत आज़ादी के बाद North East Frontier Agency (NEFA) के रूप में असम का हिस्सा था. 1972 में ये एक केंद्र शासित राज्य बना और 1987 में एक पूर्ण राज्य.
3. असम(1950)
600 साल तक इस पर अहोमों ने राज किया था. 1826 में ये अंग्रेज़ों के अधीन आ गया था. 1874 में इसे बंगाल से अलग किया गया. 1912 में इसे Greater Assam नाम दिया गया जिसमें मेघालय, मिज़ोरम और नागालैंड भी शामिल थे.
4. बिहार(1950)
आधिकारिक तौर पर 1950 में एक राज्य के रूप में गठित, बिहार एक राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य बना हुआ है.
5. छत्तीसगढ़(2000)
साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग हुआ था ये राज्य. इसकी राजधानी नया रायपुर है.
6. गोवा(1987)
भारत को आज़ादी 1947 में मिल गई थी, लेकिन गोवा को 1961 में मिली थी. ये पुर्तगालियों के कब्जे में था, जिसे भारतीय सेना ने आज़ाद करवाया था. पहले ये एक केंद्र शासित राज्य के रूप में देश में शामिल हुआ था. लेकिन 1987 में इसे एक राज्य के रूप में मान्यता दे दी गई थी.
7. गुजरात(1960)
1960 में बॉम्बे प्रेसीडेंसी को को दो हिस्सों में बांटा गया- महाराष्ट्र और गुजरात.
8. हरियाणा(1966)
इस राज्य को 1966 में पंजाब से अलग कर गठित किया गया था.
9. हिमाचल प्रदेश(1971)
हिमाचल प्रदेश को 1950 में 30 रियासतों के विलय के बाद बनाया गया था. पहले ये केंद्र शासित राज्य था, लेकिन 1971 में इसे एक राज्य के रूप में मान्यता दे दी गई थी.
10. जम्मू और कश्मीर(1948)
1947 में कश्मीर के राजा हरि सिंह ने अपने राज्य को भारत में शामिल करने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए थे. 1956 में भारत में इसके विलय की प्रक्रिया पूरी हो गई थी.
11. झारखंड(2000)
इस आदिवासी बहुल राज्य को साल 2000 में बिहार से अलग कर गठित किया गया था.
12. कर्नाटक(1956)
1956 में सभी कन्नड़ भाषी क्षेत्रों को मिलाकर मैसूर स्टेट बनाया गया था. 1976 में इसका नाम बदलकर कर्नाटक रख दिया गया था.
13. केरल(1956)
त्रावणकोर, कोचीन और मालाबार को मिलाकर 1956 में केरल राज्य का गठन हुआ था.
14. मध्यप्रदेश (1956)
1956 में मध्य भारत, विंध्य प्रदेश और भोपाल का विलय कर देश के सबसे बड़े राज्य मध्यप्रदेश का गठन किया गया था.
15. महाराष्ट्र(1960)
आज़ादी के बाद देश के पश्चिमी हिस्से को बॉम्बे प्रेसीडेंसी के रूप में जाना जाता था. 1960 में इसे दो भागों में बांट कर महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों का गठन किया गया था.
16. मणिपुर(1972)
ये भारत के साथ ही आज़ाद हुआ था और 1950 में C State के तौर पर भारत में शामिल हुआ था. 1956 तक ये एक केंद्र शासित राज्य था. 1972 में इसे एक स्वतंत्र राज्य घोषित कर दिया गया.
17. मेघालय(1972)
1970 में इसे अमस में एक स्वायत्त राज्य के रूप में गठित किया गया था. 1972 में मेघालय राज्य के बनने के बाद शिलॉन्ग इसकी राजधानी बना था.
18. मिज़ोरम(1987)
आज़ादी के बाद ये असम के एक ज़िले के रूप में जाना जाता था. 1972 में एक केंद्र शासित राज्य बना और 1987 में एक पूर्ण राज्य.
19. नागालैंड(1963)
1957 में Naga Hills Tuensang एरिया को असम के अधिकार क्षेत्र में लाया गया था. नागालैंड के लोगों की मांग के बाद 1963 में इसे असम से अलग कर नया राज्य घोषित किया गया था.
20. ओडिशा(1950)
1936 में ब्रिटिशर्स ने इसे अलग प्रांत घोषित किया था. 1950 में इसे भारत सरकार ने एक राज्य के रूप में मान्यता दी. 2011 में इसका नाम उड़िसा से ओडिशा रखा गया था.
21. पंजाब(1966)
आज़ादी के बाद पटियाला रियासत के प्रांतो को मिलाकर Patiala And East Punjab States Union (PEPSU) का गठन किया गया. 1966 में इसके दो हिस्से हुए एक का नाम पंजाब और दूसरे का नाम हरियाणा रखा गया.
22. सिक्किम(1975)
1975 तक ये भारत द्वारा संरक्षित देश था. इसी वर्ष इसका भारत में विलय कर नया राज्य बना घोषित किया गया था.
23. राजस्थान(1948)
ब्रिटिश काल में इसे राजपूताना नाम से जाना जाता था. 1948 में इस प्रांत की सभी रियासतों ने एक संयुक्त राज्य राजस्थान बनाने के लिए ख़ुद का विलय कर दिया था. 1949 में इसका नाम United State Of Greater Rajasthan रखा गया और आख़िरकार 1956 में इसे राजस्थान नाम दिया गया.
24. तमिलनाडु(1950)
1950 में तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी को मद्रास के रूप में भारत में शामिल किया गया. 1969 में इसका नाम बदलकर तमिलनाडु रख दिया गया.
25. तेलंगाना(2014)
2014 को तेलंगाना देश का 29वां राज्य बना था. इसकी राजधानी हैदराबाद है. इसके गठन की मांग आज़ादी के बाद से ही हो रही थी.
26. त्रिपुरा (1972)
तीन तरफ़ से बांग्लादेश से घिरा त्रिपुरा 1972 तक एक केंद्र शासित प्रदेश था. इसी साल इसे एक स्वतंत्र राज्य के रुप में मान्यता दी गई थी.
27. उत्तर प्रदेश(1947)
ये राज्य संस्कृति, धर्म और कला संगम है. ब्रिटिश काल में ये दो प्रांत आगरा और अवध में बंटा था. आज़ादी के बाद 1950 में भारत सरकार ने इसका नाम उत्तरप्रदेश रखा था.
28. उत्तराखंड(2000)
साल 2000 में उत्तरप्रदेश के पहाड़ी इलाकों को अलग कर इस राज्य का गठन किया गया था. पहले इसका नाम उत्तरांचल था और 2007 में इसका नाम बदलकर उत्तराखंड रखा गया था.
29. पश्चिम बंगाल(1947)
प्लासी के युद्ध के बाद अंग्रेज़ बंगाल में घुसने में कामयाब हुए थे. 1905 में इसे पूर्वी और पश्चमी बंगाल में बांटा गया. हालांकि, 1911 में ये फिर से एक हो गया था. आज़ादी के बाद भारत के हिस्से में जो भाग आया उसे पश्चिम बंगाल कहा जाने लगा.
केंद्र शासित राज्य:
1.अंडमान निकोबार द्वीपसमूह की स्थापना 1956 में हुई थी.
2. 1779 तक दादर नगर हवेली पर पुर्तगालियों का राज था. 1954 में ये भारत का हिस्सा बन गया था. 1961 में केंद्र शासित राज्य बना था.
3. दमन और दीव 1961 में देश का हिस्सा बना था. 1987 तक ये गोवा का हिस्सा था और इसी वर्ष दमन और दीव को एक केंद्र शासित राज्य घोषित किया गया था.
4. लक्ष्यद्वीप को1956 में केंद्र शासित राज्य घोषित किया गया था.
5. 1966 में चंडीगढ़ का गठन किया गया था. तब इसे पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी घोषित किया गया था.
6. दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ ही एक केंद्र शासित राज्य भी है. 1991 में संविधान में बदलाव कर दिल्ली को केंद्र शासित प्रदेश से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बदल दिया गया था.
7. पुद्दुचेरी 1963 में इसे केंद्र शासित राज्य घोषित किया गया था. पहले इसे पांडेचेरी के नाम से जाना जाता था.
देश का इतिहास जानकर कैसा लगा? कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.