60 साल की उम्र में दुनिया घूम रही हैं ये नानी-दादी. और आप?

Vishu

जेनरेशन नेक्स्ट के बारे में अक्सर ये कहा जाता है कि ये पीढ़ी Wanderlust से ग्रस्त है और ट्रैवलिंग और रोड ट्रिप्स जैसी चीज़ों को लेकर हमेशा उत्साहित रहती हैं. बेहतर होते इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीक की वजह से भी अब एक जगह से दूसरी जगह जाना काफ़ी आसान हो गया है. इसलिए आज का युवा पिछली कई पीढ़ियों से कहीं ज़्यादा घूम-फिर रहा है.

लेकिन ट्रैवल प्रेम उम्र देख कर नहीं होता और दुनिया में ऐसे कई लोग भी हैं, जो अधेड़ अवस्था में पहुंचने के बावजूद दुनिया घूमने के अपने सपने को साकार कर रहे हैं.

Facebook

दिल्ली की ये महिलाएं भी इस मामले में लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और बनी-बनाई धारणाओं और स्टीरियोटाइप्स को तोड़ने में कामयाब रही हैं. नीरू गांधी (60), मोनिका चनाना (51), सरिता मनोचा (61) और प्रतिभा सभरवाल (61) दिल्ली में रहने वाली गृहणियां हैं, मगर उम्र के इस पड़ाव पर भी वे अपनी रोड ट्रिप्स से कई लोगों को चौंकाने का काम कर रही हैं.

केवल रोड ट्रिप्स ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इन महिलाओं की अच्छी खासी पहचान है. ये अपनी यात्रा से जुड़े अनुभवों को एक ब्लॉग की भी शक्ल दे चुकी हैं. इसके अलावा फेसबुक पर ये Age No Bar से एक पेज भी चलाती हैं.

Facebook
Facebook

खास बात ये रही कि ट्रिप पर आने वाली परेशानियों के लिए ये महिलाएं पहले से ही तैयार थी. कार ठीक करने से लेकर रोड पर आने वाली हर दिक्कत के लिए वे पहले ही अपने लाव-लश्कर के साथ मौजूद थी.

यही कारण था कि टायर फटने, ब्रेक पैड ख़राब होने या फिर कार के खराब होने पर ये लोग घबराए नहीं, बल्कि इसका आसानी से समाधान निकालने में कामयाब रहे. कार ठीक करने के अलावा इन लोगों ने कई गैजेट्स यानि डौंग्लस, सेल्फ़ी स्टिक्स, कैमरा, हार्ड डिस्क और ट्राईपॉड का इस्तेमाल करना भी सीख लिया है. यही नहीं, ये Tech Freak औरतें ये भी जानती थी कि अपनी ट्रिप के दौरान कहां रुकना सबसे ज़्यादा सही होगा और कहां सबसे बेहतरीन खाना मिल सकता है.

Facebook

इस साल 6 मार्च को भी इन महिलाओं ने राजस्थान से गुजरात की ट्रिप पर जाने का फ़ैसला किया था. हालांकि इस साल सरिता , नीरु, मोनिका और प्रतिभा का साथ नहीं दे पाई थी, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि ये क्रेज़ी ट्रैवलर्स अपने अनुभवों से आगे भी लोगों के लिए प्रेरणा बनी रहेंगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका