भारत के देवी-देवताओं को जापानी भी पूजते हैं. विश्वास न हो तो ये तस्वीरें देखिए

Bikram Singh

जापान और भारत में काफ़ी असमानताएं हैं. भौगोलिक रूप से, राजनीतिक रूप से, आर्थिक रूप से और भाषाई रूप से ये दोनो देश एक-दूसरे से बहुत ही अलग हैं. लेकिन एक बात कम ही लोगों को मालूम होगी कि जापान में कई हिन्दू देवी-देवताओं जैसे ब्रह्मा, गणेश, गरुड़, वायु, वरुण आदि की पूजा आज भी की जाती है. भारतीय सभ्यता के रंग जापान में देखने को मिलते हैं. हाल में ही फ़ोटोग्राफ़र बेनोय के. बहल के फोटोग्राफ़्स की एक प्रदर्शनी दिल्ली में हुई थी, जिसमें जापानी देवी-देवताओं की झलक दिखती है. बेनोय कहते हैं कि जापानी देवी-देवता बिल्कुल भारतीय देवी-देवता की तरह दिखते हैं…तो हम चाहेंगे कि आप भी इन तस्वीरों को देखें.

1. क्योटो के गणेश

2. बोधीसेना मूर्ती

3. गरूड़ की मूर्ती जिसे जापान में दायोजान कहा जाता है

4. सरस्वती जिसे जापान में ओशिवारा जिंजा कहा जाता है

5. अग्नी देव जिसे जापानी दायगोजी कहते हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे