पूरे दिन साथ निभाता है कॉफ़ी का भरा हुआ कप, पर क्या आप जानते हैं इसे पकड़ने की सही तरीका?

Manish

सुबह-सुबह हम सभी की ख़्वाहिश रहती है कि कोई आये और बिस्तर में हमें एक कप गर्मागर्म कॉफ़ी का पकड़ा जाये. मेट्रो सिटिज़ से लेकर छोटे कस्बों तक आज के समय में दिन की शुरुआत चाय की बजाय कॉफ़ी से होने लगी है. बड़े शहरों में तो आप अगर किसी ऑफिस में काम करते हों, तो आपकी डेस्क पर पूरे दिन एक कॉफ़ी का कप कभी भरे हुए, तो कभी ख़ाली अवस्था में नज़र आता रहेगा.

wisegeek

रात को देर तक पढ़ाई करनी हो या गर्लफ्रेंड के साथ बाहर रेस्टोरेंट में जाना हो, कॉफ़ी का साथ हमेशा बना रहता है. कॉफ़ी के इस डेडीकेटेड साथ निभाने के बावजूद आपने कभी गौर किया कि हम सभी कॉफ़ी के कप को हमेशा गलत तरीके से पकड़ते हैं.

blogspot

जी हां! Myka Meier नामक एक शिष्टाचार एक्सपर्ट ने Cosmopolitan को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि कॉफ़ी के कप को पकड़ने का सही तरीका कौन-सा होता है.

1. सबसे पहले अपनी इंडेक्स फिंगर को कॉफ़ी के कप के हैंडल के अंदर डालना चाहिए.

2. उसके बाद अपने अंगूठे को कप के हैंडल के ऊपरी हिस्से पर रखना चाहिए.

3. इसके बाद बाकी बची हुई तीनों उंगलियों को मोड़ कर हथेली में अंदर की तरफ़ समेट लेना चाहिए.

4. उसके बाद अपने हाथ में कप को पकड़ कर उसे 3 o’clock की पोजीशन में रखना चाहिए.

 

तो अब ये हुआ कॉफ़ी कप को पकड़ने का सबसे सही तरीका. देखा ना कितना आसान था. अब आगे से जब भी कॉफ़ी का कप अपने हाथ में पकड़े, तो एक बार कप पकड़ने की पोजीशन पर ज़रुर ध्यान देना.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं