कश्मीरी बच्चों की हंसी कहीं गुम हो गई है, इन मासूमों का दर्द और डर साफ़ दिख रहा है इन पेंटिंग्स में

Jayant

कश्मीर के हालातों से हम सब वाकिफ़ हैं. वहां से आने वाली ख़बरों में कभी कश्मीरी लोगों के दर्द बयां किए जाते हैं, तो कभी वहां के फ़ौजियों. लेकिन वहां के बच्चों पर क्या बीत रही है इसके बारे में कोई बात नहीं करता. वहां रहने वाले बच्चे क्या सोचते हैं, इसके बारे में वहां के बच्चों की ज़ुबान बोले न बोले, लेकिन उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स सारे राज़ खोल देती हैं.

इन तस्वीरों को देख कर वहां के बच्चों का दर्द और डर दोनों साफ़ झलक रहा है. कहते हैं कि बच्चों में ख़ुदा बसता है, लेकिन शायद वहां के हालातों को देख कर भगवान भी डरा-डरा सा लगता है. आखिर सुलगते कश्मीर में इन बच्चों का भविष्य भी तो जल रहा है. सियासत की इस लड़ाई में बच्चों का भविष्य अंधेरे में दिख रहा है. इसके लिए सरकार और आम लोगों को मिल कर ही कुछ करना होगा. वरना इन हालातों में मासूमों की हंसी ख़त्म हो जाएगी और कश्मीर से उसकी ख़ूबसूरती भी खो जाएगी. 

Image Source: BBC

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं