मिलिए The Wedding Filmer से, जो बॉलीवुड की शादियों को एक फ़िल्म बना देते हैं

Kundan Kumar

शादी सपने जैसी हो, ऐसी चाहत किसे नहीं होती. लेकिन हर सपना हकीकत कहां बन पाता है. फिर भी The Wedding Filmer की टीम उस हकीक़त को सपने का रूप ज़रूर दे देती है.

The Wedding Filmer भारत की सबसे मशहूर वेडिंग फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी है.

पिछले आठ साल से इस काम को कर रही ये टीम एक साधारण वेडिंग कंपनी बॉलिवुड की पसंदीदा कंपनी बन चुकी है.

इसकी मुख्य वजह है इनका फ़िल्म और असलियत के फ़र्क को मिटा देना क्योंकि शादियां फ़िल्म नहीं होती. उनमें असली लोग होते हैं, जिनकी कहानी असली होती है.

The Wedding Filmer के फाउंडर विशाल पंजाबी का बॉलीवुड में काम करने का पुराना अनुभव है, उन्होंने मैं हूं ना (2014) और अशोका (2001) के लिए बतौर VFX Producer काम किया है.

विशाल पहली बार शादियों के पर एक फ़िल्म बनाने के लिए स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. उसके शोध के दौरान जब उन्होंने कुछ शॉट्स लिए और उसे ऑनलाइन अपलोड किया, तो वो वायरल हो गए और नए कहानी की शुरुआत हुई.

लेकिन पहली वायरल वीडियो से लेकर प्रियंका और निक की शादी के वीडियो शूट के सफ़र में उन्होंने अपने मूल मंत्र को नहीं बदला- Turning Wedding Videos Into Wedding Films Through Storytelling.

हालांकि अब इस क्षेत्र में कई खिलाड़ी उतर चुके हैं लेकिन अब भी The Wedding Filmer अपनी ख़ास पहचान बनाए हुए है.

नई तकनीक का इस्तेमाल करना और दूल्हा-दुल्हन को पोज़ देने के लिए न कहना, इन्हें भीड़ से अलग खड़ा करता है.

इसलिए चाहे अनुष्का और विराट की शादी हो या ये जवानी है दीवानी के शादी सिक्वेंस, The Wedding Filmer ने अपनी छाप छोड़ी है.

बीते सालों में निर्देश्क विशाल पंजाबी, नेहा शर्मा और आशीष की टीम ने Cinematographers और Editors के साथ मिल कर जो कहानियां तैयार की हैं, वो किसी की ज़िंदगी का ख़ूबसूरत हिस्सा बन चुकी हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=pBFZCKjDJMg

अलग शादियों के लिए अलग से गाने तैयार करना, शादी के वीडियो को फ़िल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. वो अब अपने सीक्रेट को साझा करने के लिए वर्कशॉप भी कराने लगे हैं.

अपने हुनर से The Wedding Filmer शादी को एक कहानी का रूप देते हैं, जिसमें प्यार होता है और भरपूर होता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं