ये हैं वो 12 चीज़ें जिन्हें मैं लॉकडाउन के बावजूद बिलकुल भी मिस नहीं कर रहा हूं

Maahi

कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से अब भी देश के कई राज्यों में मार्किट, मॉल, सिनेमाहॉल, ऐतिहासिक स्मारक और सभी तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ पर पूरी तरह से बैन है. पिछले 5 महीनों से लोग घरों में रहकर परेशान हो चुके हैं. इस दौरान लोग कई तरह की एक्टिविटीज़ को मिस कर रहे हैं. 

dailymail

दोस्तों के साथ सीपी में चिल मरना हो या फिर थियेटर में जाकर दोस्तों के साथ मूवी देखना. इस कमबख़्त कोरोना ने हमसे हमारी सारी खुशियां छीन ली हैं. मेट्रो में सफ़र करके ऑफ़िस जाने का वो मज़ा भी अब किरकिरा सा हो गया है. ऑफ़िस जाने के नाम पर आलस दिखाने वाले भी इन दिनों ऑफ़िस मिस कर रहें हैं. लेकिन इस दौरान कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं जिन्हें हम बिलकुल भी मिस नहीं कर रहे हैं. 

आइये जानते हैं वो कौन-कौन सी ऐसी 12 चीज़ें हैं जिन्हें हम बिलकुल भी मिस नहीं कर रहे हैं- 

1- घंटों ट्रैफ़िक में फ़ंसे रहना 

angelusnews

2- हर दिन बे-मन से ऑफ़िस जाना 

shutterstock

3- भीड़-भाड़ वाले शॉपिंग मॉल में जाना 

digitalive

4- जंक फ़ूड खाने के बाद पछताना 

ddnews

5- सैलरी का 10% कैब पर ही ख़र्च कर देना 

livemint

6- सुबह उठकर हर रोज जिम जाना 

madetopleasure

7- हर छुट्टी पर कहां जाएं उसकी प्लानिंग करना 

dailymail

8- भीड़ भाड़ वाली मेट्रो में सफ़र करना 

dnaindia

9- छुट्टी के दिन मम्मी को लेकर रिश्तेदारों के घर जाना 

globalgiving

10- चिलचिलाती गर्मी में बाहर निकलना और पसीने का आना 

archive

11- सुबह उठकर तैयार होना और भाग-भाग कर मेट्रो पकड़ना 

huffingtonpost

12- आये दिन किसी न किसी दोस्त व रिश्तेदारों की शादी अटेंड करना 

barandbench

आप भी बताइये आलॉकडाउन के दौरान वो कौन-कौन सी चीज़ें हैं जिन्हें आप ज़रा भी मिस नहीं कर रहे हैं? 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं