ये हैं नीलामी में बिकने वाले दुनिया के 10 सबसे महंगे आभूषण, जिनकी क़ीमत अरबों रुपये में है

Maahi

आपने दुनिया की बड़ी से बड़ी नीलामी के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको दुनिया की 10 ऐसी आभूषण नीलामियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में हुई थी. इनमें से कुछ नीलामियां तो ऐसी भी हैं जिनका भविष्य में रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं, ना मुमकिन सा लग रहा है.  

google

चलिए आप भी जान लीजिये ये नीलामियां कहां और कब हुई थीं? 

1- The Pink Star (71.2 मिलियन डॉलर)  

अप्रैल 2017 में हांगकांग में Sotheby’s द्वारा की गई नीलामी में ‘द पिंक स्टार’ डायमंड 71.2 मिलियन डॉलर (5 अरब 23 करोड़ रुपये) में बेचा गया था. ये दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी आभूषणों की नीलामी है. ‘द पिंक स्टार’ डायमंड को हांगकांग के प्रसिद्ध ज्वैलर Chow Tai Fook ने ख़रीदा था.   

geologyin

2- Oppenheimer Blue (57.9 मिलियन डॉलर) 

 मई 2016 में जिनेवा में हुए क्रिस्टीज़ की नीलामी में इस शानदार ब्लू डायमंड को 57,973,000 डॉलर (4 अरब 26 करोड़ रुपये) की क़ीमत पर बेचा गया था. इस दौरान आभूषणों की नीलामी का ये नया रिकॉर्ड बना था. इस हीरे का नाम इसके पिछले मालिक सर फ़िलिप ओपेनहाइमर के सम्मान में रखा गया था.  

alaintruong

3- Pink Legacy (50 मिलियन डॉलर) 

नवंबर 2018 में हुए क्रिस्टीज़ की नीलामी में ‘IIa Gem’ 50 मिलियन डॉलर (3 अरब 67 करोड़ रुपये) में बेचा गया था. इस पिंक डायमंड ने लगभग 2.6 मिलियन डॉलर प्रति कैरेट की क़ीमत का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था. ओपेनहाइमर परिवार के इस हीरे को हैरी विंस्टन ने ख़रीदा था.  

qz.com

4- The Blue Moon (48.5 मिलियन डॉलर) 

जनवरी 2014 में दक्षिण अफ़्रीका में खोजे गए इस डायमंड को नवंबर 2015 में जिनेवा में हुई Sotheby’s की नीलामी में 48.5 मिलियन डॉलर (3 अरब 56 करोड़ रुपये) में बेचा गया था. इस हीरे को हांगकांग के मशहूर अरबपति जोसेफ़ लाउ लूएन-हंग ने ख़रीदा था. 

grantsjewelry

5- Graff Pink (46 मिलियन डॉलर) 

साल 2010 में जिनेवा में हुई Sotheby’s की नीलामी में ये पिंक डायमंड 46 मिलियन डॉलर (3 अरब 38 करोड़ रुपये) की रिकॉर्ड क़ीमत में बिका था. इसे हीरा व्यापारी लॉरेंस ग्रेफ़ ने ख़रीदा और इसका नाम बदलकर ‘ग्रेफ़ पिंक’ रख दिया.  

graff

6- Queen Marie-Antoinette’s Pearl (36.2 मिलियन डॉलर)  

फ़्रांस की अंतिम महारानी मैरी एंटोनेट की ये ज्वेलरी नवंबर 2018 में जिनेवा में हुई Sotheby’s की नीलामी में 36.2 मिलियन डॉलर (2 अरब 66 करोड़ रुपये में बिकी थी. ये नीलाम होने वाले सबसे महत्वपूर्ण शाही संग्रहों में से एक थी, जिसने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.  

thejewelerblog

7- The Art of de Grisogono (33.7 मिलियन डॉलर) 

De Grisogono द्वारा डिज़ाइन किया गया हीरा और पन्ना जड़ा हुई ये हार नवंबर 2017 में क्रिस्टीज़ की नीलामी में क़रीब 33.7 मिलियन डॉलर (2 अरब 48 करोड़ रुपये) में बेचा गया था. ये हार साल 2016 में अंगोला में पाया जाने वाले सबसे बड़े हीरे से बनाया गया था.  

thejewelleryeditor

8- Sunrise Ruby (30.3 मिलियन डॉलर) 

मई 2015 में जिनेवा में हुई Sotheby’s की नीलामी में ये अंगूठी विश्व-रिकॉर्ड 30.33 मिलियन डॉलर (2 अरब 23 करोड़ रुपये) में बिकी थी. नीलामी में ये अंगूठी पिछले रिकॉर्ड के तीन गुने क़ीमत में बिकी थी.  

gemrockauctions

9- The Cullinan Dream ( 25.3 मिलियन डॉलर) 

जून 2016 में हुई क्रिस्टीज़ की नीलामी में ये प्लैटिनम रिंग 25,365,000 डॉलर (1 अरब 87 करोड़ रुपये) की क़ीमत में बिकी थी. ये रिंग दक्षिण अफ़्रीका की मशहूर कलिनन खान से निकाले गए हीरे से बनायी गई थी.  

mining

10- विंस्टन ब्लू, $ 23.8 मिलियन 

क़रीब 13.22 कैरेट वजन की इस Vivid Blue डायमंड रिंग को हैरी विंस्टन ने मई 2014 में जेनेवा में हुई क्रिस्टीज़ की नीलामी में 23.8 मिलियन डॉलर (1 अरब 74 करोड़ रुपये) में ख़रीदा था. नीलामी के समय ये दुनिया का सबसे बड़ा ब्लू डायमंड था.  

pinterest

हैं न ख़ूबसूरत और अति महंगे आभूषण.  

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे