ये Cute Puppies जल्द ही Taiwan पुलिस के साथ मुजरिमों को पकड़ेंगे, फ़िलहाल इनकी ट्रेनिंग चालू है

Pratyush

मिलिए Lucky Star, Schumann, Feida, Brother, AJ और Full Moon से. ये क्यूट से Labrador अब Taiwan पुलिस की K-9 यूनिट के साथ काम करेंगे. इन Puppies को Taipei के NPA की K-9 Anti Bomb And Drug Force और Blood Detection यूनिट ने एडॉप्ट किया है और अब इनकी ट्रेनिंग होगी. इन Puppies की मां ‘Yellow’ भी K-9 यूनिट के साथ है.

फ़िलहाल तो ये 1 महीने के बच्चे खाने और सोने के ​अलावा कुछ नहीं करते. चलिए जब तक ये दुनिया को बचाने के मिशन पर लगते हैं, तब तक हम थोड़ा Awwww कर लेते हैं. 

Source- Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं