दुर्गा पूजा के इन 18 पंडालों में भव्यता, अनूठी कारीगिरी के साथ-साथ एक मैसेज भी दिया गया है, क्या आपने देखा

Akanksha Tiwari

इस समय पूरा देश मां दुर्गा की भक्ति में लीन है. नवरात्र के पहले दिन से ही शहर-शहर चहल-पहल का माहौल होता है. कई लोग मेला देखने के लिए उत्साहित रहते हैं, तो कई पंडाल घूमने के लिए. वैसे पंडाल से याद आया, कि आज आपको देश के कुछ ऐसे शानदार पंडालों की तस्वीर दिखाते हैं, जिन्हें देखने के बाद निगाहें उन्हीं पर टिक कर रह जाएंगी.

1. श्रीभूमी दुर्गा पूजा पांडल, इसे देख कर कुछ याद आया, नहीं? कोलकाता का ये पंडाल ठीक उसी तरह से तैयार किया गया है, जैसे कि फ़िल्म ‘पद्मावत’ में चितौड़गढ़ का किला.

2. बेहाला फ्रे़ंड्स क्लब पंडाल, ये भव्य पंडाल भी कोलकाता में ही तैयार किया गया है, जिसमें डिज़ाइन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी संकट को प्रर्दशित किया गया है.

3. कोलकाता के Gariahat में Ekdalia पार्क में स्थित इस पंडाल को Madurai के मीनाक्षी मंदिर की तरह तैयार किया गया है.

4. ये अनोखा पंडाल कोलकाता की Central Colony Durga Puja Committee ने बनाया है, जो हमारी राष्ट्रीय विरासत को संरक्षित करने का मैसेज दे रहा है.

5. सिलीगुड़ी की The College Para Puja Committee कमेटी ने ‘पर्यावरण संरक्षण’ की थीम पर पंडाल बनाया है.

6. कोलकाता के The Santoshpur Lake Pally Puja Pandal को बनाने के लिए 4,000 किलो हल्दी का इस्तेमाल किया गया है, ताकि लोग हल्दी के गुणों को लेकर जागरूक रहें.

7. अगर आपको क़िताबें पढ़ना अच्छा लगता है, तो नॉर्थ कोलकाता के Maniktala में बने इस पंडाल को देखने ज़रूर जाना.

8. इस पंडाल की कई ख़ासियत हैं, इसे बनाने का श्रेय कोलकाता के The Samaj Sebi Sangha Pandal को जाता है.

9. गुवाहाटी के Beltola में बना ये पंडाल Eco-Friendly वातावरण को प्रमोट करने के लिए बनाया गया है.

10. ये पंडाल भी गुवाहाटी के Kahilipara Colony Bazar का है, जिसे बनाने के लिए 20,000 इस्तेमाल हो चुकी प्लास्टिक बोतलों का उपयोग किया गया है.

11. The Dum Dum Park Tarun Sangha, दुर्गा पूजा का ये पंडाल चाइल्ड लेबर के ख़िलाफ़ है.

12. इस पंडाल में आप Bullet Train की झलक देख सकते हैं.

13. कोलकाता ये पंडाल हमें सेक्स वर्कर का सम्मान करने का मैसेज दे रहा है.

14. इतनी क्रिएटिविटी पहले नहीं देखी होगी. दुर्गा पूजा का ये पंडाल Ant Hills से प्रेरित है.

15. आज तक अगर दार्जिलिंग नहीं जाए पाए, तो इस पंडाल को देख कर अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं.

16. इसे पुरानी इमारत मत समझना, क्योंकि कोलकाता का ये पंडाल पूरी तरह से बांस और कपड़े से बना हुआ है.

17. ये पंडाल सत्यजीत रे की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म ‘Goopy Hume Bagha Byne’ से प्रेरित है.

18. लखनऊ का पंडाल Rafale Aircraft थीम पर तैयार किया गया है.

लंदन, पेरिस सब देखा होगा बस नहीं देखे होंगे, तो ऐसे शानदार पंडाल. 

Source : SW

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं