ड्रग्स की गिरफ़्त से बाहर निकला ये शख़्स. जानवरों की खोपड़ियों से बना रहा अद्भुत कलाकृतियां

Akanksha Tiwari

वक़्त इंसान को कितना क्रिएटिव बना सकता है, ये भला Victor से अच्छा और कौन बता सकता हैं. Victor के काम के बारे में जानने के बाद शायद पहले तो आपको घिन आ जाए, लेकिन इनके काम की ख़ूबसूरती देखने के बाद आप इस शख़्स की तारीफ़ करते-करते नहीं थकेंगे.

एक वक़्त वो था जब Romania के Transylvania में रहने वाले Victor जेल की हवा खा रहे थे और एक वक़्त ये है जब दुनिया भर में इनकी कलाकारी की प्रशंसा की जा रही है. करीब चार पहले ड्रग्स की वजह से Victor नामक इस शख़्स को जेल में बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से इन्होंने जानवरों की खोपड़ी को तराशना शुरू किया और अंजाम आपके सामने है.

Victor बताते हैं कि मेरे दोस्त ने मुझे एक सुअर की खोपड़ी दी थी, जिसे साफ़ करके मैंने अपनी नसों को शांत किया, जिसके बाद मुझे कई पदार्थों को छोड़ने में मदद भी मिली. इसकी वजह से मेरा दिमाग़ शांत रहता है और मेरा सारा फ़ोकस Skulls को अंकित करने में रहता है.

Victor जगंलों और स्थानीय किसानों से जानवरों की खोपड़ी ख़रीद, उसे साफ़ करके इतना ख़ूबसूरत आकार देते हैं. भले ही कुछ लोगों को ये सब काफ़ी आसान लग रहा होगा, लेकिन ये उतना आसान नहीं हैं. Victor बताते हैं कि Skulls को इस तरह डिज़ाइन करने की प्रक्रिया काफ़ी जटिल है.

सबसे पहले Skulls को उबालना फिर Air Compressor और इसके बाद Hydrogen Peroxide से नहला कर, इन खोपड़ियों को चमकदार बनाया जाता है.

1. अद्भुत कलाकारी.

2. आसान नहीं था ये काम.

3. खोपड़ी को इस तरह तराशा जा सकता है, ये सोचा न था.

4. कमाल है.

5. एक साल बाद Micro Motor खरीद कर, Victor ने तैयार किए हैं डिज़ाइन.

6. लोगों के घरों की रौनक बढ़ा रहे हैं ये Skulls.

7. Skulls की इतनी वेयराएटी पहली बार देखी.

8. Amazing.

9. वाह! क्या बात है.

10. दोस्त तुम्हारी हिम्मत को सलाम.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं