अगर सोना आपको सबसे महंगा लगता है, तो इन 8 पदार्थों के बारे जानिए… आपका भ्रम खत्म हो जाएगा

Jayant

सुंदरता और एश्वर्य का मापक अगर कोई है तो वो है सोना. किसी भी देश की आर्थिक स्थिति भी उस देश के सोने पर ही निर्भर करती है. ऐसे में दुनिया सोने के पीछे दीवानी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसी चीज़े हैं, जो सोने से कई गुना ज़्यादा महंगी हैं? नहीं जानते, तो चलिए आज हम आपको उन चीज़ों से रू-ब-रू करवाते हैं, जिनकी कीमत सोने से कहीं ज़्यादा है.

Cocaine

ये ज़हरीला नशा कई देशों के युवाओं को खा चुका है. लेकिन इसकी लत कोई सस्ती नहीं. 1 ग्राम Cocaine की कीमत 5000 से 8000 रुपये तक होती है.

bradenton

Heroin

दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक नशा Heroin न सिर्फ़ शरीर, बल्कि जेब पर भी भारी पड़ता है. इसकी कीमत 8000 से लेकर 12000 रुपये प्रति ग्राम तक होती है.

bradenton

Platinum

आज के दौर में Platinum लोगों की पहली पसंद बना हुआ है, लेकिन इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं. इसकी कीमत 35000 रुपये प्रति ग्राम है. Platinum का इस्तेमाल कैंसर की दवाइयों में भी किया जाता है. इसलिए ही इन दवाइयों की कीमत इतनी ज़्यादा होती है.

shapeways

Rhodium

Platinum के परिवार से ही इसका ताल्लुक है. Rhodium ज़्यादातर Luxury गाड़ियों के इंजन को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. ये इंजन में कार्बन बनने से रोकता है. इसकी कीमत कई गाड़ियों के महंगे होनी की वजह है. Rhodium के 1 ग्राम की कीमत 55 हज़ार रुपये से ज़्यादा है.

hammerandgem

Plutonium

Plutonium किसी भी परमाणु हथियार बनाने या इस्तेमाल करने में सबसे ज़रूरी चीज़ होती है. World Nuclear Association के मुताबिक ये दो प्रकार का होता है. पहला Weapons Grade और दूसरा Reactor Grade. सोचिए दुनियाभर के वैज्ञानिक जिस पदार्थ के पीछे हों, उसकी कीमत क्या होगी. सिर्फ़ एक ग्राम Plutonium की कीमत करीब 3 लाख रुपये है.

nuclearweaponarchive

Diamonds

इसके बारे में तो हम सब जानते हैं. सोने से कहीं ज़्यादा पसंद किया जाने वाले इस पत्थर की एक ग्राम की कीमत 8 लाख रुपये से ज़्यादा है. असकर इसे Carat के हिसाब से बेचा जाता है और इस हिसाब से एक Carat का मतलब 0.2 ग्राम होता है.

diamondhedge

LSD

ये एक तरह का ड्रग्स है, जिसकी कीमत कई महंगे कहे जाने वाले ड्रग्स से भी ज़्यादा है. 1 ग्राम LSD खरीदने के 40 हज़ार रुपये तक की कीमत अदा करनी पड़ेगी.

thanhniennews

Hafnium और Tantalum Isomers

परमाणु रिएक्टर्स को ठंडा रखने के काम में आने वाले इन दोनों पदार्थों पर वैज्ञानिकों का काफ़ी पैसा खर्च होता है. इसकी एक ग्राम की कीमत किसी के भी पसीने छुटा सकती हैं. 1 ग्राम Hafnium और Tantalum Isomers खरीदने के लिए 1 अरब रुपये से ज़्यादा खर्च करने पड़ेंगे.

wikiwand
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं