इन ख़ूबसूरत Cups को देखने के बाद, कोई नहीं कह सकता कि ये कॉफ़ी से बने हैं

Akanksha Tiwari

एक कप कॉफ़ी हम सभी का दिन बना देती है, लेकिन अब सोने पे सुहागा होने जा रहा है. कॉफ़ी के साथ-साथ आप कॉफ़ी से बने कप का आनंद भी उठा सकेंगे

दरअसल, सिडनी स्थित एक कंपनी का मानना है कि हर साल कॉफ़ी के उत्पादन से लाखों टन अपशिष्ट पदार्थ पैदा होता है. जिसे हम बर्बाद न कर, एक नया आकार देना चाहते थे. हमारी सोच रंग लाई और हमने कॉफ़ी से निकले अपशिष्ट पदार्थों को मिलाकर, आकर्षित कप का निर्माण कर डाला.

Huskee टीम के एक सदस्य का कहना है, ‘बहुत से लोगों को ये नहीं पता कि कॉफ़ी एक फल का बीज है.’

ये कप देखने में इतने आकर्षक हैं कि देखते ही आप इन्हें अपने घर लाए बिना, नहीं रह पाएंगे. ये कप 6oz, 8oz और 12oz के साइज़ में उपलब्ध है. इनकी कीमत $39 (£30.25), $43 (£33.35), $49 (£38) डॉलर है.

अगर आप ये कप अभी ऑर्डर करते हैं, तो इसकी डिलीवरी 2018 तक होगी. तो आप कब मंगा रहे हैं, ये आकर्षक कप?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं