रेफ़्रिजरेटर Tray को जुगाड़ बनाकर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रही हैं ये टीचर, लोगों ने कहा हीरो हैं आप

Maahi

भारत में कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद हैं. ऐसे में छात्रों को घरों में रहकर ही पढ़ाई करनी पड़ रही है. छात्रों की पढ़ाई न रुके इसलिए सभी स्कूलों ने अपने टीचर्स को बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के आदेश दिए हैं. 

wionews

टीचरों को ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान कई तरह की दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान कई टीचर तो ऐसे भी हैं जिन्हें ठीक से एंड्रॉइड फ़ोन चलाना तक नहीं आता, फिर वो अपने बच्चों की मदद से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. 

भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के लिए किसी भी तरह के इंतज़ाम नहीं किए गए हैं. स्कूलों की तरफ़ से भी टीचरों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. ऐसे में टीचर मजबूरन तरह-तरह के जुगाड़ करके बच्चों को पढ़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. 

latestly

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला टीचर की तस्वीर भी ख़ूब वायरल हो रही है, जिसमें वो रेफ़्रिजरेटर की मदद से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रही हैं. तस्वीर में आप ख़ुद देख सकते हैं कि ये टीचर दो डिब्बों की मदद से रेफ़्रिजरेटर की ट्रांसपेरेंट ट्रे पर रखे अपने स्मार्टफ़ोन के ज़रिए ऑनलाइन लेक्चर देती हुई दिखाई दे रही हैं. 

twitter

मोनिका यादव नाम की एक यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘रेफ़्रिजरेटर की ट्रे का इस्तेमाल करके छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाती एक टीचर’ #Teachinghacks #onlineeducation   

पेशे से शिक्षिका मोनिका यादव की इस ट्वीट को अब तक 579 बार रीट्वीट और कमेंट्स किया जा चुका है. जबकि 4.4 हज़ार लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं. 

सोशल मीडिया पर लोग इस टीचर की ख़ूब सराहना भी कर रहे हैं- 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं