Raymond ग्रुप का वो CEO, जो ऑफ़िस में बन जाता है तेज़-तर्रार बिज़नेसमैन और बाहर एक Racing Car प्रेमी

Akanksha Thapliyal

हाल ही में ये ख़बर आई कि रेमंड को स्थापित करने वाले डॉक्टर विजयपत सिंघानिया इस समय मुफ़लिसी की ज़िन्दगी जी रहे हैं. इतना बड़ा बिज़नेस होने के बावजूद उनके बेटे ने उन्हें कंपनी के शेयर्स और बाकी जायदाद से बेदखल कर दिया है. देश भर से लोगों की इस पर काफ़ी प्रतिक्रियाएं आयीं, लेकिन अब डॉक्टर विजयपत सिंघानिया का बयान आया है कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक है. इस ख़बर के बाद कई लोगों ने उनके बेटे और इस वक़्त रेमंड के CEO, गौतम सिंघानिया को ख़ूब लताड़ा था. इन ख़बरों का खंडन करते हुए गौतम सिंघानिया का कहना है कि उनके पिता से उनके रिलेशन बिलकुल सामान्य है.

गौतम सिंघानिया को इस पूरी ख़बर से जितने भी लोगों ने जाना होगा, उन्हें एक ऐसे इंसान के रूप में देखा होगा, जिसने अपने पिता के साथ ग़़लत किया, लेकिन इसके अलावा भी गौतम सिंघानिया का एक ऐसा रूप है, जिसमें उनकी Personality के बारे में और कई बातें पता चलती हैं.

2012 में आंकी गयी उनकी कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर के करीब होगी.

etimg

गौतम सिंघानिया का पूरा नाम गौतम हरी सिंघानिया है और उनका जन्म 9 सितम्बर, 1965 में हुआ था.

Livemint

उनकी मुंबई के St. Mary’s School और The Cathedral & John Connon School से पढ़ाई पूरी की है.

DNA

गौतम सिंघानिया की पत्नी पने मायके से पारसी हैं, उनका नाम है नवाज़ मोदी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम है निहारिका.

Vervemagazine

गौतम रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और CEO है. रेमंड दुनिया में सूटिंग-शर्टिंग का उत्पादन करने वाले सबसे बड़े ब्रांड के रूप में जाना जाता है.

Rediff

कामसूत्र कॉन्डोम भी रेमंड का ही प्रोडक्ट है, जिसे Ansell Limited के साथ जॉइंट वेंचर में Raymond Manufacture करता है.

shycart

मुंबई के बांद्रा में एक जाना-माना क्लब है, Poison. इस क्लब में DJ अकील के साथ गौतम भी पार्टनर हैं.

excitingindia

कहा जा रहा है कि गौतम सिंघानिया इस वक़्त एक 10 मंज़िली ईमारत को अपना घर बना रहे हैं, जिसकी ऊंचाई मुकेश अम्बानी के Antilia से भी ज़्यादा होगी.

Indiatimes

गौतम सिंघानिया को सुपरफ़ास्ट कार्स का बहुत शौक है. उनके पास दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों का Collection है, जिसमें Lamborghini Gallardo, Nissan Skyline GTR, Honda S2000, Ferrari 458 Italia, Lotus Elise convertible, Verde Ithaca LP570 Superlaggera और Audi Q7 शामिल हैं.

theautomotiveindia

गौतम को Vitiligo नाम की स्किन डिजीज़ है, जिसमें त्वचा अपना रंग छोड़ने लगती है और शरीर पर सफ़ेद पैच बनने लगते हैं. 

India Today
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं