ये 20 शब्द नहीं, बल्कि वो मीठी दवाई की गोली है जिससे शादीशुदा ज़िंदगी में कोई टेंशन नहीं होगी

Akanksha Tiwari

शादी वो बंधन है जो बेहद पवित्र और नाज़ुक डोर से बंधा होता है. इस रिश्ते में कभी-कभी एक छोटी सी भूल और लापरवाही काफ़ी भारी पड़ जाती है. हांलाकि, कुछ लोग अपनी शादी को परफ़ेक्ट बनाने की हर संभव कोशिश करते हैं, फिर भी उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में ख़ुशियों और बैलेंस की कमी नज़र आती है. अब ऐसा इसलिये क्योंकि हर चीज़ आप पैसों से नहीं ख़रीद सकते, ख़ासकर जब बात पवित्र बंधन की हो.  

शादीशुदा ज़िंदगी में कुछ Words काफ़ी महत्वपूर्ण होते हैं, जिन्हें बोलते रहने से रिश्ते में मिठास का बैलेंस बना रहता है.  

1. मुझे माफ़ कर दो. कोई बात नहीं.  

2. मुझे तुम पर विश्वास है.  

timesnownews

3. तुम ये कर सकते हो. 

4. आपका पार्टनर आपके लिये जो भी कुछ करे, उसके लिये शुक्रिया कहना न भूलें.  

twimg

5. तुम सही हो.  

6. मैं ही ग़लत था/थी.  

southeast

7. मुझे इस चीज़ को समझना है.  

8. मुझे नहीं पता मैं तुम्हारे बिना कहां होऊंगा/होऊंगी. 

samaa

9. यू लुक Amazing. 

10. तुम्हारे बिना ये नहीं हो सकता था.  

lopscoop

11. तुम Selfless हो.  

12. ‘मैं तुम्हारे बारे में ही सोच रहा था’, पत्नियों को ये सुनना काफ़ी अच्छा लगता है.  

indiatimes

13. तुम्हारा दिन कैसा था? 

14. तुम इस बारे में क्या सोचते और सोचती हो? 

msn

15. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.  

16. तुम मेरे Soulmate हो.  

msn

17. आगे से इस बात का ध्यान रहेगा.  

18. मैं बहुत ख़ुश किस्मत हूं, जो मुझे तुम मिली या मिले.  

tosshub

19. तुम एक अच्छे पिता या मां साबित होगी. 

20. यू ऑर सो Funny! 

अभी के लिये इतना ही, पर जल्द ही कुछ और दिल छू लेने वाले शब्द लेकर हाज़िर होंगे. साथ ही लाइफ़ से जुड़े और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें! 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं