अकेला रहना आपको कमज़ोर नहीं, मज़बूत बनाता है, और इस बात को साबित कर रही हैं ये 10 बातें

Akanksha Tiwari

जब-जब पास्ता और मैगी खा कर सोती हूं, सच में मम्मी बहुत याद आती है.

अकेले रहने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छोटे से लेकर बड़ा काम भी ख़ुद ही करना पड़ता है. हालांकि, इस दौरान कई बार ऐसा लगता है कि काश इस वक़्त कोई हमारे साथ होता. है न?

अकेले रहने पर थोड़ी बहुत मुसीबतों से रू-ब-रू ज़रूर होना पड़ता है, लेकिन हां इसके उतने ही फ़ायदे भी हैं. चलिए जानते हैं कि अकेला इंसान किन मायनों में दूसरों से अलग होता है.

1. आपको हालातों को मैनेज करना आ जाता है.

cloudfront

2. पैसा काफ़ी सोच-समझ कर ख़र्च करते हैं.

weforum

3. सोचने समझने की क्षमता बढ़ जाती है.

microfilenetwork

4. खाना बनाना आ जाता है.

rvcj

5. अच्छे और बुरे का फ़ैसला ले सकते हैं.

gestoriachico

6. लोगों की पहचान करना सीख जाते हैं.

ytimg

7. रिश्ते का महत्व समझने लगते हैं.

asianage

8. इंडिपेंडेंट बन जाते हैं.

makeupandbeauty

9. ख़ुद के बारे में सोचने का मौका मिलता है.

freepik
aaronallison

इसीलिए अगर आप अकेले रह रहे हैं, तो टेंशन मत लीजिए. क्योंकि आप कई मामलों लोगों से बहुत आगे निकल चुके हैं.

Feature Image : Pixabay

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं