भारत की सड़कों पर मिलने वाली इन चीज़ों को देख कर कोई भी कह सकता है ‘It happens only in India’

Komal

सड़क बड़ी दिलचस्प जगह होती है, और अगर सड़क भारत की हो तो महा दिलचस्प. भारत की सड़कों पर आपको ऐसे-ऐसे दृश्य और चीज़ें मिलेंगी जिन्हें देख कर कह सकते हैं ‘It happens only in India’. वैसे तो भारत की सड़कें लचर हालत और गड्ढों के लिए महशूर हैं, लेकिन यहां बहुत कुछ ऐसा भी है, जो आप देखते तो हैं, लेकिन देखते नहीं.

1. जोड़ी-मेकर भिखारी

ये भिखारी आपको जज करने के मामले में मोहल्ले वाली आंटी को भी फ़ेल कर सकते हैं. जहां लड़के-लड़की को साथ में देखते हैं, ‘जोड़ी सलामत रहे’ कह डालते हैं, भले ही आप भाई-बहन हों, या दोस्त.

2. गाय, भैंस, बैल व सांड

भारत की सड़कों पर वैसे तो गाड़ियों के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं होती, लेकिन यहां कई जानवर भ्रमण करते देखे जा सकते हैं. कई बार तो जानवर बीच सड़क पर सोते हुए या जुगाली करते भी पाए जाते हैं.

3. गुब्बारे और खिलौने बेचते बच्चे

ये वो बच्चे होते हैं, जिन्हें शायद कोई कभी खिलौने ख़रीद कर नहीं देता. रंग-बिरंगे खिलौने पकड़े इन बच्चों की ज़िन्दगी में कोई रंग नहीं होते.

4. गाड़ियों से नफ़रत करने वाले कुत्ते

जब भी कोई गाड़ी सड़क से गुज़रती है, ये कुत्ते ऐसे उसके पीछे दौड़ कर भौंकते हैं, जैसे गाड़ी में उनका सबसे बड़ा दुश्मन जा रहा हो.

5. टू व्हीलर पर 5 जन

भारत के लोग काफ़ी निडर होते हैं, सेफ़्टी की ज़्यादा परवाह नहीं करते. हर दिन आपको यहां सड़कों पर स्टंट मारते लोग दिख जायेंगे.

6. बस के पीछे भागते लोग

बस रुकती ज़रा देर को है, लेकिन चढ़ने वाले भतेरे होते हैं. यही वजह है कि बस स्टॉप पर बस के पीछे भागते लोग हमेशा दिख जाते हैं.

7. घूस लेती ट्रैफ़िक पुलिस

चालान तो हर देश में होता है, लेकिन यहां अकसर चालान न करवाने के लिए लोग घूस देते दिखते हैं.

8. रोड साइड रोमियो

इनका काम होता है आती-जाती लड़कियों पर फ़ब्तियां कसना. ये खलिहर हर सड़क का अभिन्न अंग होते हैं.

9. पीछे वाले शीशे पर जातिवाद लेकर घूमती गाड़ियां

‘चौधरी साब जा रहे, ठण्ड रख’, ‘गुज्जर इनसाइड’ जैसी चीज़ों से गाड़ियों के पीछे वाले शीशे सुशोभित रहते हैं.

10. ट्रकों पर क्रिएटिविटी

एक से एक घाटी शायरियां आपको मिलेंगी भारत के ट्रकों के पीछे. इन्हें देख लें, तो पक्का असली शायर आत्महत्या कर लें.

अब बताइये, इतनी Happening सड़कें होती हैं भारत के सिवा कहीं? कुछ हमसे छूट गया हो, तो आप भी कमेंट कर के जोड़ सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं