इन 22 बातों में हैं ज़िंदगी जीने का फ़लसफ़ा, जिन्हें हर व्यक्ति को एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिए

Jayant

हम अपनी ज़िंदगी में रोज़मर्रा के कामों में इतने वयस्त हो गए हैं कि जिंदगी जीना ही भूल गए हैं. ऑफ़िस और पैसे कमाने की दौड़ के आगे हम दुनिया को देखना और जीना जैसे भूल ही चुके हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बातें और कामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर किसी को अपनी लाइफ़ में एक बार तो ज़रूर करने चाहिए.

1. दुनिया में किसी एक ऐसी जगह ज़रूर घूमने जाइए, जहां आप बचपन से जाना चाहते हैं.

2. हर किसी को एक बार तो Music Festival में ज़रूर जाना चाहिए, भले ही म्यूज़िक पसंद हो या नहीं.

3. ज़िंदगी में एक बार Half Marathon में भाग ज़रूर लेना चाहिए.

4. न्यूड हो कर एक बार ज़रूर तैरना.

5. खाना बनाना ज़रूर सीखें, ये आपको दिमाग की शांति देगा.

6. अपने पूर्वजो के बारे में ज़रूर जानें.

7. Bungee Jumping या Parachuting एक बार ज़रूर ट्राई करें.

8. अंजान शहर और अंजान लोगों के साथ पूरी रात पार्टी करें. आप नए दोस्त बना पाएंगे.

9. Cocktails बनाना ज़रूर सीखना चाहिए.

10. भीड़ में माइक पकड़े और बिना रुके गाना गाएं. भले ही आपको गाना आता हो या नहीं.

11. पानी के अंदर Deep Diving आपको लाइफ़ का असली मतलब समझाएगी.

12. देश के बाहर किसी अंजान शहर में खो जाना. काफ़ी मज़ा है इसमें.

13. ट्रैकिंग करना आपको प्रकृति के पास ले कर जाएगा.

14. खुले आसमान के नीचे एक या दो रात ज़रूर बिताएं.

15. जिस चीज़ से सबसे ज़्यादा डर लगता है, उसे ज़रूर सीखें.

16. फ़िट रहना बेहद ज़रूरी है, एक बार ज़रुर Gym जाएं.

17. किसी काम को बिना पैसे के बारे में सोचे कीजिये. किसी की मदद करना भी इसी में से एक है.

18. अपने प्यार को पाने की कोशिश ज़रूर करनी चाहिए.

19. कहीं बिलकुल अकेले घूमने जाएं. ऐसी जगह जहां आपको कोई जानता नहीं.

20. खेल की किसी बड़ी प्रतियोगिता को देखने ज़रूर जाएं.

21. छुट्टियों में जाएं और ऐसे लोगों के साथ रहें, जिन्हें आप बिलकुल नहीं जानते.

22. हफ़्ते या महीने में एक बार बिलकुल अकेले रहें.

अगर इन कामों में से आपने 10 भी किये तो आपको अपनी लाइफ़ में एक बेहतर चेंज ज़रूर दिखेगा. एक बार तो इन्हें ज़रूर ट्राई करें.

Source: brightside

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं