पुणे की दीवारों की इन 8 फ़ोटोज़ में एक आर्टिस्ट की कलाकारी और सोच बख़ूबी दिख रही है

Kratika Nigam

जादू ब्रश में नहीं जादू एक आर्टिस्ट के हाथों में होता है, इसका जीता जागता सुबूत है नीलेश खराडे. 8 साल की उम्र में ड्रॉइंग ब्रश को अरना पैशन बनाने वाले नीलेश ने पुणे शहर को अपनी कला से एक नया रूप दिया है. कला की कोई हद नहीं होती और जब वो बेहद होती है तभी निखर कर आती है. नीलेश द्वारा डिज़ाइन की गई ये आकृतियां देखकर आपकी नज़रें नहीं हटेंगी. उनकी हर डिज़ाइन के पीछे एक सोच है, जिसने इस शहर का नक्शा ही बदल दिया है.

thebetterindia

आप भी देख लीजिए.

1. न केवल ये पुणे में 16,000 वर्ग फ़ुट में फैली हुई सबसे ऊंची दीवार है, बल्कि ये Hadapsar का एक PMPML बस डिपो भी है.

2. अबासाहेब गरवारे कॉलेज में गणपति, ढोल ताशा, छत्रपति शिवाजी और बहुत कुछ चीज़ों के साथ, गणेश उत्सव पूरे गौरव के साथ मनाता है. 

3. पुणे स्टेशन के पास गणेश जी का ये चित्र, विशाल गणेश उत्सव के 125 सालों के उत्सव को मनाने के लिए दो दिनों में चित्रित किया गया था.

4. पुणे के चांदनी चौक में सूनी पड़ी इस दीवार को नीलेश ने रंगों के साथ चित्रित किया और इसे एक नया रूप दिया. 

5. पुणे के नारायण पेठ में भगवान शिव की विशाल मूर्ति देखने लायक है.

6. Sir Mokshagundam Vishweshvaraya, भारत के पहले इंजीनियर थे. उनको श्रद्धांजलि देते हुए COEP फ़्लाईओवर पर उनके इस विशाल आकृति को चित्रित किया गया है.

7. एक कलाकार और कार्टूनिस्ट बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देते हुए नारायण पेठ में नारंगी रंग के साथ उनकी इस आकृति को बनाया गया है. 

8. मराठा साम्राज्य के संस्थापक, छत्रपति शिवाजी महाराज एक निडर और प्रशंसक शासक थे.

कमाल की कलाकारी की है आर्टिस्ट ने. Life से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं