गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों और ज़रूरतमंदों को मुफ़्त में उनकी मंज़िल तक पहुंचा रहा है ये ऑटोवाला

Maahi

आप एक सभ्य समाज में रहते हैं, तो आपकी ज़िम्मेदारी बनती है कि आप भी उस समाज के प्रति ज़िम्मेदार बनें. क्योंकि हमारी एक छोटी सी कोशिश से कई ज़रूरतमंदों की ज़िंदगी बदल सकती है. किसी की मदद करना और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाना हर इंसान का कर्तव्य होता है. ये किसी को सिखाया नहीं जा सकता है. किसी की मदद करने के लिए अमीर होना ज़रूरी नहीं है. इसके लिए आपका ज़मीर अमीर होना चाहिए.

dailyhunt

कुछ ऐसा ही नेक काम कर्नाटक का एक ऑटो ड्राइवर मुन्नेसा मानागुली भी कर रहे हैं. दरअसल, मुन्नेसा उनके ऑटो में सवार गर्भवती महिलाओं, ज़रूरतमंद दिव्यांगों और सैनिकों से कोई पैसा नहीं लेते हैं. 42 साल के मुन्नेसा मानागुल्ली बीए पास हैं और पिछले 11 साल से किराये का ऑटो चला रहे हैं. हर दिन मालिक को 250 रुपये किराया देने के लिए वो देर रात तक काम करते हैं.

मुन्नेसा मानागुली का लोगों की मदद करने के पीछे भी एक दुखद घटना है. घटना साल 1992 की है जब उनके नारायणपुरा गांव में रहते थे और पास के गांव बासवानाबेजवाड़ी तालुक में एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई गाड़ी नहीं थी जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. उस दिन के बाद मुन्नेसा ने जीवन यापन के लिए ऑटोरिक्शा चलना शुरू किया और बाद में लोगों की मदद करने का फ़ैसला किया.

द हिन्दू से बातचीत में मुन्नेसा ने कहा कि ‘मैं जिस भी ज़रूरतमंद सवारी को उसकी मंज़िल तक छोड़ता हूं, उसकी जानकारी अपनी डायरी में नोट कर लेता हूं. कई लोगों के पास मेरा फ़ोन नंबर है. वो मुझे जिस भी टाइम बुलाते हैं मैं मदद के लिए पहुंच जाता हूं. मैं उन्हें हॉस्पिटल से घर, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और उनकी मंज़िल तक छोड़ने का काम करता हूं.’

मुन्नेसा ने साल 2015 से लोगों को मुफ़्त सेवा प्रदान करना शुरू किया था और वो अब तक 2000 से अधिक लोगों की मदद कर चुके हैं. मुन्नेसा इसके लिए एक लॉग बुक भी रखते हैं ताकि ये पता चल सके कि उन्होंने अब तक कितने लोगों की मदद की है.

मुन्नेसा जो कर रहे हैं, वो हर इंसान को करना चाहिए, क्योंकि किसी ज़रूरतमंद की मदद करना इंसानियत का पहला फ़र्ज़ है.

Source: ibtimes

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं