अगर आपने आज का पेपर पढ़ा, तो फ़्रंट पेज पर छपा ये Birthday Card ज़रूर देखा होगा! देखा क्या?

Akanksha Thapliyal

हर इंसान का जन्मदिन साल का वो दिन होता है, जब वो किसी Celeb से कम फ़ील नहीं करता. रही-सही कसर दोस्त पूरी कर देते हैं. वैसे कुछ कमीने दोस्त इस दिन को यादगार बनाने के लिए अतरंगी तरीके अपनाते हैं. एक वो लाखों में में एक दोस्त होता है, जो इतना कुछ कर देता है कि आप Speechless हो जाते हो.

बात हो रही है एक अख़बार के फ़्रंट पेज पर छपे Ad की. अख़बार के पहले पन्ने पर छपे इस Ad को विकास शर्मा को डेडिकेट किया गया है. विकास शर्मा, रियल एस्टेट ग्रुप, स्पेक्ट्रम ग्रुप के मालिक हैं और जिन्होंने उन्हें ये गिफ़्ट दिया है, वो हैं मीडिया एजेंसी CTM के हेड रितेश मालिक. CTM रेडियो इंडस्ट्री में काफ़ी बड़ा नाम है. स्पेक्ट्रम ग्रुप का रेडियो प्लान भी CTM ही देखती है.

इस Ad की कीमत लगभग 6 लाख तक होगी. वाह! मान गए इस दोस्ती को.

Nacookie
Nacookie

बस, इस महंगे बर्थडे कार्ड के बाद कई दोस्तियां ज़रूर टूटेंगी. आप अपने दोस्त के लिए ऐसा कर सकते हो? 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं