ट्यूमर के कारण इस लड़के के हाथ इतने बड़े हो गए कि न अब ये चल सकता है, न सो सकता है

Pratyush

लोगों की किस्मत उनके हाथों में होती है, लेकिन बांग्लादेश के इस लड़के की बदकिस्मती का कारण ही उसका हा​थ है. इस 19 वर्षीय लड़के का नाम Rajib Gain है और ये एक अजीब तरह के ट्यूमर से जूझ रहा है. राजिब के बाएं हाथ में करीब पांच किलो का ट्यूमर है. उसकी उंगलियां पंजे में मिल चुकी हैं.

राजिब जब तीन महीने का था, तभी उसके हाथ में ये ट्यूमर हो गया था. शुरुआती इलाज न होने के कारण ट्यूमर बढ़ गया और अब ये उसकी पीठ और पैर में भी फैल चुका है.

इस ट्यूमर की वजह से राजिब खुद से न चल सकता है, न ढंग से सो सकता है और न ही कपड़े बदल सकता है.

राजिब अच्छे से खड़ा भी नहीं हो सकता, उसे अपने शरीर को संतुलित करने के लिए हाथ सिर पर रखना पड़ता है. हाल ही में राजिब के अंकल ने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं, जिसके बाद वो वायरल हो गईं. इस तस्वीर के वायरल होते ही बांग्लादेश के स्वाथ्य विभाग ने राजिब के इलाज का वायदा किया है.

राजिब का कहना है कि वो आज तक ठीक से नहीं सोया. उसे ऐसा लगता है कि हज़ारों सुई उसे चुभ रही हैं. राजिब एक सरकारी स्कूल में पढ़ता है. कई बच्चे उसका मज़ाक उड़ाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो उसके साथ रहते हैं. राजिब को कहा गया है कि वो ढाका मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स से मिले, जहां उसका इलाज होगा.

इस बात से वो काफ़ी खुश है. उसका कहना है कि, वो एक आम ज़िन्दगी जीना चाहता है. बाकी बच्चों की तरह पढ़ना चाहता है और घर चलाने में पिता की मदद करना चाहता है.

हम उम्मीद करते हैं, स्वास्थ्य विभाग के वायदे पर जल्द अमल हो और राजिब एक स्वस्थ ज़िन्दगी जी सके. 

Source- Dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं