किसी ने ख़ूब कहा है कि इंसान पैसों से नहीं दिल से बड़ा होता है. इस बात को एक छोटे से बच्चे ने सार्थक कर दिखाया है. इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक बच्चा एक बिल्ली को खाना खिलाता दिखाई दे रहा है. बच्चे के बारे में कहा जा रहा है कि ये कूड़ा-कचरा बीनकर ख़ुद का नहीं इस बिल्ली का पेट भरता है.
इस वीडियो को ट्विटर पर शाहिद नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस बच्चे की तारीफ़ कर रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि इससे बड़ा अमीर आदमी कोई नहीं हो सकता. कुछ लोग बच्चे की आर्थिक मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं.
यहां देखें लोगों के रिएक्शन:
इस बच्चे ने सभी का दिल जीत लिया है. इस बच्चे के अंदर वही उम्मीद दिखाई दे रही है, जिसके बारे में कहा जाता है कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. है कि नहीं?