ये है 21वीं सदी की दुल्हन, जो महंगी कार में नहीं, बल्कि खुद बस चलाकर दूल्हे संग पहुंची मंडप तक

Maahi

शादी-ब्याह का ज़िक्र करते ही हर किसी के दिमाग़ में मस्ती, धूम-धड़ाका, घरवाले, रिश्तेदार, दोस्त और एक आलिशान मैरिज़ हॉल यही सब होता है. आज के दौर में शायद ही कोई ये चाहेगा कि उसकी शादी साधारण तरीके से हो. हर किसी का ख़्वाब होता है कि शादी हो तो पूरे धूम-धड़ाके के साथ हो. वहीं कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं, जिनके लिए धूम-धड़ाका नहीं, बल्कि एक-दूसरे का साथ मायने रखता है.

photo

चीन में एक ऐसा ही कपल है जिसने ये सब करने के बजाय बेहद साधारण तरीके से शादी की. शादी के दिन जिस दुल्हन को मंडप तक जाने के लिए महंगी कार चाहिए होती है चीन की ये लड़की उस परंपरा को तोड़ते हुए बस से शादी के मंडप तक गयी. दरअसल, ये दुल्हन पेशे से एक बस ड्राइवर है और वो चाहती थी कि वो घर से शादी की जगह तक उसी बस में सवार होकर जाएगी जिसे वो ख़ुद चलाती है.

photo

और उसने किया भी ऐसा ही. जैसे ही वो अपने घर से निकली ख़ुद बस चलाकर सबसे पहले दूल्हे के घर पहुंची, फिर वहां से दूल्हे को लेकर शादी की जगह तक बस चलाते हुए गयी. इस दौरान ये लड़की दुल्हन की ड्रेस पहने हुई थी और बेहद ख़ूबसूरत लग रही थी. ग्रीन कलर की ये बस फूलों और गुब्बारों से सजी हुई थी.

photo

पीपल्स डेली, चीन ने अपने ट्विटर पेज़ पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘आज के पॉप कल्चर के इस दौर में भी ये दुल्हन ख़ुद बस चलाकर अपनी शादी के समारोह तक पहुंची, जो पेशे से बस ड्राइवर है.’

इस दौरान दुल्हन ने कहा, ‘मैं B 601 एक्स्प्रेस बस की मुख्य ड्राइवर हूं. मिनिमम कार्बन की वजह से लोग ग्रीन ट्रैवल में सफ़र करना पसंद करते हैं. इसलिए मैंने हमारी शादी की कार के तौर पर इस बस को चुना. मैं एक बस ड्राइवर हूं इसलिए भी ये मेरे लिए एक यादगार पल है.’

photo

दूल्हे ने कहा, ‘ये हमेशा सुबह-सुबह काम पर चली जाती है. मैं लेट तक सोया रहता हूं, लेकिन वो हमेशा की तरह मुझे शादी के दिन भी पिक करने आई, जो मुझे बहुत अच्छा लगा.’

Source: dailyfamily

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं