जापान के इस म्यूज़ियम हैं दुनिया की सबसे मंहगी कारें, पर लोगों का दिल वहां लगे Toilets पर आ गया

Akanksha Tiwari

कहते हैं कभी-कभी इंसान दुनिया को दिखाना कुछ चाहता है, लेकिन दिखता कुछ है. पता है ये लाइन पढ़कर आप थोड़ा कंफ़्यूज़ हो गये हैं, लेकिन कोई बात नहीं है. जापान के इस मोटरकार म्यूज़ियम के बारे में बताने से पहले, ये बताना ज़रूरी था.

Ishikawa Prefecture के Komatsu में बने इस म्यूज़ियम में 500 से अधिक फ़ेमस कारें हैं, लेकिन फिर भी चर्चा कारों की नहीं, बल्कि Toilets की हो रही है. इस समय आपके मन में कई सवाल आना जायज़ है, लेकिन उससे पहले ये तस्वीरें देखिये.

इन आकर्षक Toilets को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी की रहे हैं. वहीं म्यूज़ियम में कार्यरत 54 वर्षीय Keiichi Maeda कहना है कि इन Imported Toilets को लगे हुए 20 साल से अधिक समय हो गया, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिये लोग अब इन्हें देख रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, म्यूज़ियम का संचालन Toyama Prefecture स्थित Housing Equipment Company करती है.

वहीं जब कंपनी के स्टाफ़ को अलग-अलग देशों से कारें खरीद कर म्यूज़ियम में रखने के लिए कहा गया, तो उन्होंने इस दौरान कई देशों में अलग-अलग और रंग-बिरंगे Toilets देखे, यहीं से उनके मन में रेस्टरूम में इन Toilets को रखने का आईडिया आया. यही नहीं, कई लोग इन Toilets को देखने के लिए म्यूज़िम विज़िट कर रहे हैं, जिसके लिए वो रक़म भी अदा कर रहे हैं.

बड़े-बड़े म्यूज़ियम में ऐसी-ऐसी अनोखी चीज़ें दिखती रहती हैं. 

Source : NDTV

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं