इस कपल ने समाज द्वारा तय पति-पत्नि की ज़िम्मेदारियों को पलट कर शादी का असली मतलब समझा दिया

Kundan Kumar

जेंडर रोल उल्टने वाली चीज़ हमने बस फ़िल्मों में देखी है. उसमें भी वो ज़्यादातर मज़ाकिया अंदाज़ में ही दिखाया गया है. लेकिन इस जोड़ी ने असल ज़िंदगी में जेंडर रोल को बदला है.

Humans Of Bombay ने अपनी एक पोस्ट में Meenal Veejay Pendsay और Nand Kishor Kumawat की कहानी शेयर की. इनके मिलने से लेकर शादी करने के बाद तक का सफ़र बेहद नाटकिय किंतु वास्तविक है.

मुंबई की Meenal और जयपुर के Nand Kishor की मुलाकात डेटिंग एप टिंडर पर हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे को राइट स्वाइप किया और मैच हो गया. लगातार 6 दिनों तक दोनों के बीच दिन रात बातचीत हुई.

जहां अधिकांश रिश्तों की शुरुआत की पहल पुरुष करते हैं, इस मामले में उल्टा हुआ. Meenal 6 दिन बाद Nand Kishor को सरप्राइज़ देने अचानक से जयपुर पहुंच गई.

इसके बाद वो लगातार एक-दूसरे से मिलते रहे, महीने में कम से कम दो बार मिलना हो जाता था, कभी जयपुर में कभी मुंबई में. दोनों ने अपने रिश्ते के लिए अलग नियम बनाए और शादी कर ली.

Nand Kishor जयपुर छोड़कर मुंबई रहने लगा. नए शहर में Nand Kishor के लिए नौकरी नहीं थी, उसने अपनी पत्नि के साथ रहने के फ़ैसला लिया. यहां तक कि शादी के बाद बहू की तरह उसका गृह-प्रवेश भी हुआ.

‘हमने रीति-रिवाज़ से जुलाई में शादी की, जब वो मुंबई रहने आ गए तो हमने गृह प्रवेश की रस्म भी निभाई जो सामान्यतौर पर औरतों को ये करना पड़ता है… लेकिन हम बराबर हैं.’

समाज ने पति-पत्नि की जो भूमिका तय कि Meenal और Nand Kishor ने उससे उलट ज़िंदगी की शुरुआत की. पत्नि ने घर का ख़र्च उठाया, पति घर को संभालने लगा साथ ही साथ अपने लिए नौकरी भी ढूंढता रहा.

कई इंटरव्यू में Nand Kishor जब ये बोलते कि वो अपनी पत्नि की वजह से जयपुर छोड़ मुंबई रहने आया, तो सुनने वाले या तो हंसने लगते या भरोसा नहीं करते. Meenal के रिश्तेदार भी Nand Kishor को बोझ की तरह देखते थे.

‘सच ये है कि हम सिर्फ़ मॉर्डन दिखने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब रोल (पति-पत्नि के कर्तव्य) बदल जाते हैं सभी असहज हो जाते हैं.’

इनकी पूरी कहानी आप यहां पढ़ सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं