भारत-पाक का ऐसा अनोखा Embroidery Map देखा है? इसमें न सरहदों की कड़वाहट है और न बीते कल का दर्द

Sanchita Pathak

भारत और पाकिस्तान किसी ज़माने में एक थे. आज मज़हब के नाम पर जिन देशों को बांट दिया गया, दोनों तरफ़ के लोगों में ज़्यादा अंतर नहीं है. sentence formation खान-पान से लेकर पहनावे और भाषा तक हर एक चीज़ में समानता है.

सरहद तो अंग्रेज़ों ने खींच दी पर दिलों में सरहदें दोनों देशों के हुक्मरानों ने बनाई और ये आज भी गहरी होती जा रही है.

पत्रकार सायमा मीर ने ट्विटर पर पाकिस्तान के एक अनोखे Map को अपलोड किया. इस Map में पाकिस्तान के अलग-अलग क्षेत्र में की जाने वाली कढ़ाई को दर्शाया गया था. इस Map में देखा जा सकता है कि अलग-अलग चीज़ों को जब एक साथ जोड़ा गया, तो एक ख़ूबसूरत आकृति बन कर सामने आई. इस Map को फ़ैशन कंपनी Generation ने बनाया था.

इस Map को देखते हुए हिन्दुस्तान से भी किसी ने इसी तरह का भारत का Map शेयर किया. भारत का ये Map किसने बनाया, ये पता नहीं है. पर ये Map भी बेहद ख़ूबसूरत है.

आपने Physical, Political Map देखे होंगे, अब देखिये Embroidery Map

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं