भारत और पाकिस्तान किसी ज़माने में एक थे. आज मज़हब के नाम पर जिन देशों को बांट दिया गया, दोनों तरफ़ के लोगों में ज़्यादा अंतर नहीं है. sentence formation खान-पान से लेकर पहनावे और भाषा तक हर एक चीज़ में समानता है.
सरहद तो अंग्रेज़ों ने खींच दी पर दिलों में सरहदें दोनों देशों के हुक्मरानों ने बनाई और ये आज भी गहरी होती जा रही है.
पत्रकार सायमा मीर ने ट्विटर पर पाकिस्तान के एक अनोखे Map को अपलोड किया. इस Map में पाकिस्तान के अलग-अलग क्षेत्र में की जाने वाली कढ़ाई को दर्शाया गया था. इस Map में देखा जा सकता है कि अलग-अलग चीज़ों को जब एक साथ जोड़ा गया, तो एक ख़ूबसूरत आकृति बन कर सामने आई. इस Map को फ़ैशन कंपनी Generation ने बनाया था.
इस Map को देखते हुए हिन्दुस्तान से भी किसी ने इसी तरह का भारत का Map शेयर किया. भारत का ये Map किसने बनाया, ये पता नहीं है. पर ये Map भी बेहद ख़ूबसूरत है.
आपने Physical, Political Map देखे होंगे, अब देखिये Embroidery Map