इंसानियत की मिसाल: दिन में नौकरी और शाम में भूखों तक खाना पहुंचाता है ये इंजीनियर

Sanchita Pathak

Global Hunger Index, 2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 119 देशों में भारत 103वें नंबर पर है. इस सूची में भारत चीन, नेपाल म्यांमार, श्रीलंका और बांग्लादेश से पीछे है.


भारत में जहां एक तरफ़ रोज़ काफ़ी भोजन फेंका जाता है वहीं दूसरी तरफ़ कई व्यक्ति ऐसे हैं जो भूखे पेट या फिर सिर्फ़ पानी पीकर सो जाते हैं. इतने गंभीर हालात के बावजूद रोज़ बिना सोचे-समझे ज़रूरत से ज़्यादा खाना मंगाते हैं/बनाते हैं और फिर उसे कचरे के हवाले कर देते हैं.  

कुछ ऐसे चेहरे हैं जो इस सूरत को बदलने की कोशिश में लगे हैं. जमशेदपुर, झारखंड के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, हरि सिंह ने अपने शहर में भुखमरी मिटाने का बीड़ा उठाया है.


The Logical Indian की रिपोर्ट के मुताबिक़, हरि ने ‘Voices of Humanity’ नामक संस्था शुरू की है और उनका मक़सद है कि कोई भूखा न सोए.  

2015 में हुई शुरुआत 

2015 में कुछ Volunteers के साथ हरि ने Voices of Humanity की शुरुआत की. अभी हरि 250 मेम्बर्स के साथ काम कर रहे हैं और ग़रीबों और असहायों की मदद कर रहे हैं. 

ये है काम 

इस संस्था के लोग पार्टी, क्लब्स, शादी आदि जगहों से ज़्यादा बचा खाना कलेक्ट करते हैं और भूखों तक पहुंचाते हैं.


गौतम गंभीर ने अपने टॉक शो में हरि सिंह का इंटरव्यू लिया और उसकी सराहना की.  

The Logical Indian से बातचीत करते हुए हरि सिंह ने कहा,

‘कचरे के ढेर से खाना चुनते लोगों को देखकर बहुत तकलीफ़ होती थी. एक तरफ़ रोज़ अलग-अलग फंशन्स में बहुत सारा फेंका जाता है और दूसरी तरफ़ सड़क पर कई लोग एक वक़्त के खाने का जुगाड़ नहीं कर पाते. यही सब देखकर मैंने संस्था शुरू की.’  

ऐसे होता है काम 

किसी भी फंशन या समारोह में अगर खाना बच जाता है तो संस्था के पास फ़ोन आ जाता है. Voices of Humanity आधे घंटे में वहां पहुंचकर खाना इकट्ठा करती है और ज़रूरतमंदों तक पहुंचाती है. कभी-कभी तो रात के 1 बज जाते हैं पर इस संस्था के लोग काम में लगे रहते हैं. 

खाना पहुंचाने के अलावा हम ग़रीब बच्चों को ‘मिशन साक्षर’ के तहत पढ़ाते भी हैं. देवनगर बस्ती में कोढ़ से पीड़ित 90 बच्चों को हमारी टीम पढ़ाती है. सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है. कठिन परिस्थितियों से जूझ रहे ग़रीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करते रहने के लिए उत्साहवर्धन की ज़रूरत होती है. 

-हरि सिंह

मुख्य कैम्पेन 

Voices of Humanity के ‘Wall of Humanity’ कैम्पेन की सभी ने सराहना की थी. संस्था को दान में मिले कपड़ों में से जो एक्स्ट्रा बचे थे उनको एक स्कूल की दीवार पर टांग दिया गया, जिसे ज़रूरत के अनुसार लोग ले गए. 

‘मिशन जीवनरक्षक अभियान’ के तहत इस संस्था ने ज़रूरतमंदों को 1200 यूनिट खून पहुंचाया.


हरि अपनी नौकरी और इस नेक़ के बीच बैलेंस बनाकर चलते हैं  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं