ये विदेशी कम्पनी दातुन को क्रांतिकारी खोज बता कर £3.90 में बेच रही है! शायद ये कभी भारत नहीं आए

Pratyush

हमारे देश में एक चलन है, लोग यहां वो करने को फ़ैशन मानते हैं, जो प​श्चिमी देश कर रहे हों या छोड़ चुके हों. चाहे कपड़े हों या काई इवेंट. लोगों की धारणा है कि वो कर रहे हैं, तो अच्छा ही होगा. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि इन देशों ने हमारी कॉपी की है, ये कहते हुए कि वो उनका आवि​ष्कार है.

Nassl

बचपन में आपने कभी न कभी दातुन का इस्तेमाल तो ज़रूर किया होगा. कभी गांव में या कभी यूं ही स्वैग के लिए नीम के या मिसवाक के पेड़ से दातुन तोड़ा भी होगा.

Plasticefreelife

 अब वही मिसवाक यूरोप के Czech Republic में एक कंपनी बड़ा क्रांतिकारी प्रोडक्ट बता कर बेच रही है. बाकायदा इस दातुन को एक टेस्ट ट्यूब में रख कर £3.90 में बेचा जा रहा है, यानि करीब 315 रुपये का.

‘योनी’ नाम की कंपनी दातुन को ‘Raw Toothbrush’ बता कर बेच रही है कि उसमें मिनरल्स और विटामिन्स हैं.

शायद इन्हें नहीं पता कि जिसे वो अपना क्रांतिकारी आविष्कार मान रहे हैं, उसे इस्तेमाल करके हम सालों से थूकते आ रहे हैं.

अब ज़रा इनका एड देखिए!

चलिए अब हम ये तो कह सकते हैं कि यूरोप हमसे काफ़ी पीछे है!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं