ब्राज़ील की इस चट्टान में ऐसा क्या ख़ास है कि यहां फ़ोटो खिंचवाने के लिए लोग लगा रहे हैं जान की बाज़ी

Akanksha Tiwari

दुनिया में दो तरह के लोग पाए जाते हैं. एक वो जिन्हें जगह-जगह फ़ोटो खिंचवाना बहुत पसंद होता है, दूसरे वो जिन्हें इस तरह के कामों में कोई दिलचस्पी नहीं होती. भाई! अब जगह ख़ूबसूरत हो, तो तस्वीर लेना बनता है. ये फ़ोटो-वोटो तो सही है, लेकिन इसके लिए ज़िंदगी से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए और आप सब भी इस बात से सहमत होंगे. है न?

ऐसा इसीलिए कहना पड़ रहा है कि आजकल लोग एक कूल और ख़ूबसूरत तस्वीर के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं. ब्राज़ील से भी एक ऐसी अद्भुत तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद आपकी जान हलक में आ जाएगी. दरअसल, ब्राज़ील के Rio de Janeiro स्थित Pedra do Telégrafo नामक एक मशहूर चट्टान है. तस्वीर खिंचवाने के लिए ये साउथ अमेरिका की बेहतरीन जगहों में से एक है.

कहा जाता है कि यहां आने वाले पर्यटकों में चट्टान पर लटककर फ़ोटो खिंचवाने का ज़ुनून होता है. यही नहीं, अच्छी और Adventures तस्वीर क्लिक कराने के लिए लोग लंबी कतारों में लग कर अपनी बारी का इंतज़ार भी करते हैं. इस तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा है, मानो इन लोगों को अपनी जान की कोई परवाह ही नहीं है. यार मतलब इस तरीके से अपनी जान की बाज़ी लगाकर, चट्टान पर लटककर फ़ोटो कौन क्लिक कराता है.

इन लोगों को देख कर दिल में एक ही ख़्याल आता है कि या तो ये लोग बेवकूफ़ हैं या फिर ये इस दुनिया के ही नहीं है. ख़ैर, अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये आपकी आंखों का धोख़ा है. अरे….असल में Pedra do Telégrafo ज़मीन से सिर्फ़ 2 से 3 तीन फ़ीट ऊंची है. देखा! था न ये हमारी और आपकी आंखों का धोखा! वैसे आप कब जा रहे हैं?

Source : Instagram

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं