ये मां अपनी बेटी की खाने की आदत से परेशान है, वो दीवार, कारपेट और खिलौने खा जाती है

Pratyush

क्या मानसिक स्थिति होगी उस मां की जो इस बात से परेशान है कि उसकी बेटी खाती बहुत है. ये पहली लाइन पढ़ने में आपके दिमाग में इस मां की एक नकारात्मक छवि ज़रूर बनी होगी. लेकिन क्या हो अगर हम बतांए कि इसकी बेटी खाने में दीवार, कारपेट और जूते के स्ट्रैप खाती है.

29 साल की Clara Bates को अपना घर अभी तक दो बार बदलना पड़ा है और इसका कारण उनकी बेटी है. Clara की बेटी Farrah जब 10 महीने की थी तब वो पैर आ अंगूठा चूसा करती थी. 

जब उसने इस बात की चिंता जताई, तो लोगों ने बताया कि ये स्वाभाविक है और बच्चे ऐसा करते हैं.

जैसे Farrah बड़ी होने लगी वो घर के बाकी सामान भी खाने लगी. Clara ने बताया कि उसने अपनी सैंडल की चिपकने वाली स्ट्रैप भी खा ली.

Clara ने इस बात पर ध्यान तब दिया जब उसने सैंडल देखी. उसने बताया कि एक दिन Farrah की पॉटी में उसने कारपेट के धागे देखे थे. 

जब उसने अपनी बेटी से पूछा कि उसने क्या खाया है, तो उसने कारपेट की तरफ़ इशारा किया. इस पांच साल की बच्ची को मानो वो बड़ा स्वादिष्ट लगा हो. Clara ने गौर किया, तो उसके कारपेट पर दांत के छोटे-छोटे छेद बने थे. पहले तो उसे लगा कि ये दांत आने की वजह से हो रहा है, पर बाद में पता चला कि Farrah एक Pica नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है.

इस बीमारी में लोगों को वो चीज़ें खाने की इच्छा होती है, जो खाने लायक न हो. Farrah हर वो चीज़ खा लेती है, जो उसे देखने में अच्छी लगे, जैसे कारपेट, दीवार का किनारा, जूते की स्ट्रैप, खिलौने आदि.

Clara को इस वजह से उसके दो मकान मालिक निकाल चुके हैं और अब तक उस पर प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का 500 पाउंड यानि करीब 40500 रुपये का जुर्माना भी लग चुका है.

Article Source- The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं