भागदौड़ भरी ज़िंदगी में अगर टेंशन ने उड़ा दी है नींद, तो ये कंबल आपको देगा ढेर सारा सुकून

Vishu

भागदौड़ और तनाव भरी ज़िंदगी में आज कई लोग ऐसे हैं जो Insomnia या नींद न आने की समस्या से परेशान हैं. बेहतर होती तकनीक के इस ज़माने में कई ऐसे प्रयोग भी किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को नींद न आने की समस्या से निजात दिलाई जा सके.

ऐसा ही एक प्रयोग काफ़ी चर्चित हो रहा है. इस प्रयोग के तहत लोग भारी कंबल का इस्तेमाल करने लगे हैं. ग्रैविटी कंबल के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे ओढ़ने से शरीर से कुछ केमिकल्स निकलते हैं, जिससे इंसान का तनाव कम होता है और उसे बेहतर नींद आती है. मॉर्डन ज़माने के इस कंबल को लेकर पश्चिमी देशों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है.

huffpost

ग्रैविटी कंबल की टीम ने अब तक क्राउड फंडिंग वेबसाइट की मदद से अपना प्रॉडक्ट लॉन्च करने के लिए 1.2 मिलियन पाउंड भी जुटा लिए हैं.

ये ज़रूरत से ज़्यादा भारी कंबल आपकी अच्छी नींद के लिए कारगर हो सकते हैं. दरअसल इन कंबलों के भारीपन का कारण बेहद दिलचस्प है. इसकी मदद से आपके शरीर के कुछ Specific हिस्सों पर प्रेशर पड़ता है, जिससे बैचेनी और तनाव कम होता हैं.

ग्रैविटी Blanket बनाने वालों का दावा है कि इस प्रेशर से शरीर में सेराटोनिन और मेलाटोनिन नाम के केमिकल के स्तर में बढ़ोतरी होती है और इससे Cortisol लेवल में गिरावट आती है. इससे मूड अच्छा होता है और बेहतर नींद आती है.

ये कंबल आपको तीन अलग-अलग वज़नों में मिलेंगे. 15, 20 और 25 पाउंड्स. इस कंबल के साथ सोने से नर्वस सिस्टम को रिलैक्स होने में मदद मिलती है.

इससे पहले तक केवल थेरेपिस्ट ही अपने तनावग्रस्त मरीज़ों को ऐसे भारी कंबलों की सुविधा उपलब्ध कराया करते थे. लेकिन इनकी तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ये बहुत जल्दी ही दुनिया के बाकी मार्केट में भी नज़र आ सकते हैं.

Source: Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे