इस आदमी ने वीडियो के लिए अपनी उंगली तोड़ ली, दुनिया में सबसे ज़्यादा एंटीक टॉर्चर यंत्र हैं इसके पास

Pratyush

कभी सोचा है, सदियों से दुनिया में कितनी रियासत आईं, कितनी गईं. अलग-अलग शासन में कैदियों या गुनाहगारों को कैसे सज़ा दी जाती थी. आपने भले ये न सोचा हो, लेकिन कनाडा के Ontario में रहने वाले Steve Santini को इसमें रूचि भी है और उनके पास दुनिया में सबसे ज़्यादा टॉर्चर उपकरण का कलेक्शन भी है.

Steve के पास 17वीं शताब्दी से अब तक के 220 एंटीक टॉर्चर यंत्र हैं, जिसमें ब्रिटिश Thumb Screw भी शामिल हैं, जिससे कैदियों के अंगूठे तोड़े जाते थे और Cat O Nine Tails कोड़ा भी है, जो 18वीं शताब्दी में इस्तेमाल किया जाता था.

इस व्यक्ति के पास Albert Pierrepoint के चेहरे का प्लास्टर का सांचा भी है, जो ब्रिटेन का जाना माना जल्लाद है. स्टीव इन यंत्रों का खुद पर परिक्षण करते हैं.

इस वीडियो में उन्होंने खुद की उंगली ही तोड़ ली. वो खट से दर्दनाक आवाज़ आपके रोंगटे खड़े कर देगी.

स्टीव के पास ऐसे-ऐसे यंत्र हैं, जो हड्डियों का चूरा बना सकते हैं, मांस पेशियों को खींच सकते हैं, जिससे गुनाहगार अपना गुनाह कुबूल कर लें.

स्टीव पेशे से Escape Artist रह चुके हैं, यानि ऐसे यंत्रों से खेलना उनका शौक है. यही कारण है कि उन्हें ऐसे खतरनाक यंत्र रखने का शौक भी है. स्टीव को दुनिया के सबसे खतरनाक Escape Artist का खिताब भी मिला है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं