दुनियाभर में साइकिल से घूम-घूम कर ये शख़्स जोड़ रहा है गरीब और अनाथ बच्चों के लिए पैसे

Jayant

लंदन से Chris नाम के एक शख़्स ने साइकिल किराये पर ली और जब उसने इसे वापिस किया, तो उसे 300 यूरो का चालान देना पड़ा. ख़बर चालान की नहीं है, बल्कि चालान होने का कारण है. दरअसल Chris साइकिल हायर कर के दुनिया घूमने निकले थे और इस घूमने का उद्देश्य था, उन बच्चों के लिए चैरिटी के लिए पैसे जोड़ना जो बेघर और अनाथ हैं.

दुनिया की इस यात्रा में उनके साथ उनके साथी Alex भी थे. लंदन से शुरू हुई यात्रा पेरिस, दुबई, नई दिल्ली, आगरा, न्यूयॉर्क, लॉस वेगास, सान फ्रांसिस्को होते हुए रोम में खत्म हुई. इस दौरान वो शहरों की फे़मस जगहों पर गए और वहां साइकिलिंग का लुफ़्त उठाया.

अपनी यात्रा के बाद Chris ने बताया कि वो दुनिया के कई शहरों में घूमे, लेकिन उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद भारत आया. हालांकि वो ताज महल के अंदर सुरक्षा कारणों से साइकिल नहीं ले जा पाए, फिर भी उन्होंने साइकिलिंग का सबसे ज़्यादा लुत्फ़ भारत में ही उठाया.

इसके साथ ही Chris अगस्त में इंग्लिश चैनल को तैर कर पार करने का सोच चुके हैं और वो इसके ज़रिये चैरिटी के लिए 25 हज़ार यूरो जोड़ने का सपना भी देख रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि साइकिल से किए इस दौरे पर उन्होंने कई बार स्वीमिंग भी की, ताकि उन्हें इस चैलेंज को पूरा करने में कोई दिक्कत न आए.

अपने इस दौरे पर Chris कई बार लोगों से मिले, जिन्होंने उनकी इस चैरिटी में मदद की. कुछ ने इस मदद को लगातार करने का वादा भी Chris से किया.

गरीब और अनाथ बच्चों के लिए Chirs किसी सुपर हीरो से कम नहीं. हो भी क्यों न, उनका ये सफ़र बच्चों के सपनों में रंग भरने का काम जो कर रहा है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं