बॉस के ‘Fart’ से परेशान कर्मचारी न्याय के लिए पहुंचा कोर्ट, पूरा किस्सा जान हंसी रोके नहीं रुकेगी

Akanksha Tiwari

ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद ही अजीबो-गरीब किस्सा सामने का आया है. दरअसल, David Hingst नाम के एक कर्मचारी ने अपने बॉस पर ऐसी चीज़ के लिए केस दर्ज कराया है, जिसे सुनने के बाद आपकी हंसी निकल पड़ेगी.

Hingst के आरोप के मुताबिक, उसका बॉस हर रोज़ टांग उठाकर उसके सामने Fart करता था, जिसकी वजह से वो ख़ुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित महसूस कर रहा था. न्याय के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखाटाने वाले इस कर्मचारी ने बॉस से 11 करोड़ के नुकसान की भरपाई की मांग भी की.

वहीं अपने बचाव में Hingst के बॉस Greg Short का कहना है कि उन्हें याद नहीं है कि वो हर रोज़ ऐसा करते थे या नहीं, लेकिन हां हो सकता कि एक-दो बार ऐसा हो गया हो.

इस केस को सॉल्व करने में 18 दिन और 15 गवाह लगे. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अंत में जस्टिस Rita Zammit ने मुकदमे को ख़ारिज करने का फ़ैसला सुनाया.

Indiatimes

बता दें, Fart करना ऑस्ट्रेलिया में एक तरह का मज़ाक होता और Hingst इस कल्चर से वाकिफ़ नहीं थे, इसीलिए उन्होंने अपने कंपनी के बॉस के ख़िलाफ़ कोर्ट में मुक़दमा दर्ज करा दिया.

Source : Newshub

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं