कौन है ये रियल लाइफ़ सिंह इज़ किंग, जिसने एक साथ 6 Rolls-Royce ख़रीद डाली?

J P Gupta

अगर आपको कार का शौक़ है, तो आपको पता होगा कि Rolls-Royce का दुनिया में क्या रुतबा है. इस लग्ज़री कार को बहुत अमीर लोग ही ख़रीद पाते हैं. अब हम आपको एक ऐसे भारतीय से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने एक नहीं, 6-6 Rolls-Royce कार ख़रीदी हैं. कार के शौक़ीन इस शख़्स के पास इन नई गाड़ियां मिला कर 15 Rolls-Royce हो गई हैं. 

एक ही झटके में लगभग 50 करोड़ रुपये ख़र्च कर Rolls-Royce का ये काफ़िला ख़रीदने वाले शख़्स का नाम है रूबेन सिंह. लग्ज़री और एसयूवी कार्स के इस काफ़िले में 3 Phantoms और 3 Cullinans मॉडल शामिल हैं. ख़ास बात ये है कि इन कार्स की डिलीवरी करने उनके पास Rolls-Royce के सीईओ Torsten Muller-Otvos ख़ुद गए थे. 

रूबेन सिंह ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध Entrepreneur हैं. वो alldayPA और Isher Capital के सीईओ हैं. उन्हें ब्रिटेन का बिल गेट्स भी कहा जाता है. आपको याद हो, तो पिछले साल एक सरदार जी अपनी पगड़ी के रंग से 7 दिनों तक Rolls-Royce के रंग की कार चलाने के लिए सुर्खियों में आए थे. ये वही सरदार जी हैं. 

दरअसल, एक अंग्रेज़ ने उनकी पग का अपमान करते हुए उसकी तुलना एक बैंडेज से की थी. तब उसे पग और पंजाबियों की शान के बारे में बताने के लिए रूबेन सिंह ने उसे एक चुनौती दी थी. उन्होंने उस अंग्रेज़ को चैलेंज करते हुए कहा था कि वो अपनी पगड के रंग के हिसाब से 7 दिन तक Rolls-Royce की कार्स चला सकते हैं और उन्होंने ऐसा ही किया था. 

रूबेन सिंह ही नहीं, अतीत में एक और भारतीय का नाम Rolls-Royce से जुड़ चुका है. ये थे अलवर के महाराजा जयसिंह. इनका किस्सा भी काफ़ी दिलचस्प है. 

dailyhunt.in

हुआ यूं के एक दिन राजा जय सिंह सादे लिबाज में Rolls-Royce के शोरूम में चले गए. वहां मौजूद सेल्समैन ने उन्हें एक मामूली भारतीय समझकर नज़रअंदाज़ कर दिया. अपने इस अपमान का बदला लेने के लिए राजा जय सिंह ने लंदन से 5 Rolls-Royce मंगा कर उन्हें कचरा उठाने के काम में लगा दिया था. इससे कंपनी की बहुत ही बदनामी हुई. जब कंपनी ने लिखित रूप में माफ़ी मांगी, तब राजा जय सिंह ने अपना ये फ़रमान वापिस लिया था. 

सिंह वाकई में किंग होते हैं! 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं