पूरा देश रंग-बिरंगा था, हर शहर जगमगा रहा था. 2017 का Welcome किसी त्योहार से कम नहीं था

Pratyush

न दिवाली पर इतनी रौशनी होती होगी, न हो​ली पर बिखरते होंगे इतने रंग! नया साल मानों पूरी दुनिया का त्योहार सा हो गया हो, जिसे मनाने से कोई नहीं चूकता. 2017 का स्वागत कुछ ने टीवी देख कर किया, तो कईयों ने धूम-धड़ाके के साथ नाच-गा कर. सड़कों पर वैसी ही भीड़ थी, जितनी पाकिस्तान से जीत के बाद सड़कों पर निकलती है. पूरे देश ने अपने-अपने अंदाज़ में नए साल का Welcome किया.

1. 31 दिसंबर की रात को नवी मुंबई नगर निगम मुख्यालय की छत से जगमगा रहा था पूरा मुम्बई!

b’Photo By-xc2xa0Bachchan Kumar’

2. 2016 के आखिरी Sunset का नज़ारा लेते शिमला के टूरिस्ट!

b’Photo By-xc2xa0Deepak Sansta’

3. जुहू-चौपाटी पर नए साल की पहली सेल्फ़ी लेती लड़कियां, क्योंकि सेल्फ़ी नहीं ली, तो लोगों को पता कैसे चलेगा!

b’Photo By-xc2xa0Vaali Bate’

4. चंडीगढ़ के रंगमंच कलाकारों का नया साल मनाने का अंदाज़ किसी ड्रामा से कम नहीं था!

b’Photo By-xc2xa0Anil Dayal’

5. रात 12 बजे जुहू-चौपाटी से 2016 को अलविदा करते लोग.

b’Photo By-xc2xa0Vaali Bate’

6. अमृतसर स्वर्ण मंदिर में भक्तों का जमावड़ा देखने लायक था.

b’Photo By-xc2xa0Sameer Sehgal’

7. 2017 की पहली सुबह और कोलकाता के मैदान में मौज करते लोग. साल के पहला दिन ऐसा होगा, तो सोचिए साल कैसा होगा?

b’Phoo By-xc2xa0Ashok Nath Dey’

8. साल का पहला दिन, साईं के दर्शन के साथ. दिल्लीवालों की एक तस्वीर ये भी है.

b’Photo By-xc2xa0Arvind Yadav’

9. कोलकाता के मैदान की एक खुशनुमा तस्वीर!

b’PhotoBy-xc2xa0Ashok Nath Dey’

10. मुम्बई का हीरानंदानी पवई कुछ ऐसे जगमगा रहा था.

b’Photo By-xc2xa0Prashant Waydande’

11. नए साल के जश्न की बात हो और NCR पीछे छूट जाए, ऐसा हो सकता है? नोएडा में कुछ ऐसा था नज़ारा.

b’Photo By-xc2xa0Sunil Ghosh’

12. चंडीगढ़ की सुखना झील के आगे, 2017 को क्रिएटिव बनाते लोग!

b’Photo By-xc2xa0Anil Dayal’
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं