ScoopWhoop के लोगों से पूछा कि लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं, हंसाने, इंस्पायर करने वाले जवाब मिले

Sanchita Pathak

हां जी ‘सब चंगा सी’? 

बुधवार रात के 12 बजे से देशभर में 21 दिनों का पूरा लॉकडाउन कर दिया गया है. दफ़्तरों को वर्क फ़्रॉम होम देने से लेकर लोगों को घर के अंदर ही रहने के आदेश दिए गए हैं. सख़्ती इतनी बरती जा रही है कि पुलिस सैनिटाइज़ किए हुए डंडे लेकर घूम रही है, नाकेबंदी चालू है.


घर के अंदर रहकर कैसा महसूस होता है, ये हम इस पोस्ट से जान सकते हैं. 

आसान नहीं यहां घर के अंदर बंद रहना, तो बैठे-बैठे कुछ काम करना ही था तो ScoopWhoop के साथियों से पूछा कि वो लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं, जवाब ये रहे- 

1. एक बार रोने बैठो तो कितने आंसूं निकलते हैं ये गिन लिया है 

– डेसिड्रे

Tenor

2. पेंटिंग शुरू की है और दादा जी के साथ मिलकर OkTested टाइप वीडियोज़ बनाने की सोच रहा हूं 

राज

3. फ़ोन पर बात करना पसंद नहीं था, इतना बोर हो रही हूं कि ख़ुद लोगों को फ़ोन कर रही हूं

कृतिका

Gifer

4. गली में कुल कितने कुत्ते हैं ये पता चल गया है, अपनी गली और पड़ोस की गली के कुत्तों में अंतर कर सकती हूं

राशी

Giphy

5. परफ़ेक्ट डोसा बनाना अब मेरी दायें-बायें दोनों हाथों का कमाल है

– ईशान

Tenor

6. परफ़ेक्ट सुट्टा रोल करना सीख लिया है क्योंकि 15 रुपये की छोटी गोल्ड फ़्लेक नहीं पीनी

स्म्रुतिस्नात 

Gfycat

7. Jazz, Lofi HipHop जैसे Music Genre Explore करना शुरू किया है

संचिता

Gfycat

8. दोस्तों के साथ ऑनलाइन लूडो खेलना शुरू किया है 

माहीपाल

YouTube

9. Sketching, Doodling शुरू की है और मज़े आ रहे हैं काफ़ी

ईशी

10. स्किन केयर वाले जो वीडियोज़ बस देखकर छोड़ देती थी उन्हें फ़ॉलो कर रही हूं

किरणप्रीत

Giphy

11. बरतन साफ़ करना सीख गया हूं, खाना बनाना सीख रहा हूं

अभय

Gfycat

12. कॉन्टेक्ट लिस्ट में हर इंसान को वीडियो कॉल कर रही हूं

निहारिका

Giphy

13. गमले में तुलसी के उगने का इंतज़ार कर रहा हूं

अभिलाष

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं