सबसे ज़्यादा जन्मदिन आते हैं सितंबर में और ये है इसके पीछे का असली कारण

Sanchita Pathak

सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए कभी ग़ौर किया है कि साल का कौन सा ऐसा महिना होता है जिसमें आपको सबसे ज़्यादा बर्थ डे पोस्ट्स, नोटिफ़िकेशन्स और स्टेटस दिखते हैं? 

कभी ध्यान दिया है? आपका न्यूज़ फ़ीड हर महीने बचपन की तस्वीरों, केक पुते मुंह के दांत चियारते फ़ोटो से भरा होता है पर साल का एक ख़ास महीना है जब इन तस्वीरों की तादाद सबसे ज़्यादा होती है. 

Reference

एक रिपोर्ट के अनुसार, अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों पर किए गए सर्वे से पता चला है कि सबसे ज़्यादा बर्थ डे सितंबर में आते हैं. 

9 सितंबर से 21 सितंबर के बीच सबसे ज़्यादा जन्मदिन पड़ते हैं. 

Motherly

सवाल ये उठता है कि आख़िर ऐसा क्यों होता है. इसके कुछ कारण हैं- 

1. अगर वक़्त में पीछे जाएं तो ध्यान जाता है दिसंबर पर. इस महीने में काफ़ी लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं. परिवार के साथ स्पेशल टाइम बिताने का मौक़ा मिलता है. और ये कन्सिविंग की भी अच्छी वजह है.

2. हमारा शरीर रिप्रोडक्शन के लिए सर्दियां प्रिफ़र करता है. सर्दियों में ही स्पर्म की क्वालिटी भी अच्छी होती है और इससे कन्सिविंग के चांस बढ़ जाते हैं. ठंड की वजह से पार्टनर्स के बीच इन्टिमेसी भी ज़्यादा होती है. 

आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताइए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं