जिनवार: सीरिया के इस गांव में सिर्फ़ महिलाएं रहती हैं और यहां आदमी पैर भी नहीं रख सकते

Rashi Sharma

इतिहास गवाह है कि जब युद्ध होता है, तब केवल इंसान ही नहीं, उसके साथ-साथ एक पूरा समाज, संस्कृति सब कुछ नष्ट हो जाता है. मगर ये भी सच है कि हर युद्ध अपने पीछे एक नई संस्कृति और सभ्यता की नींव रख कर जाता है, जो युद्ध के बाद की स्थितियों से उबरने की ताकत देती है. और जो इन स्थितियों ने उबरने और दूसरों की उबारने की कोशिश करते हैं, वो एक नया समाज बनाते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी सीरिया के युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में था. इस गांव पर ISIS का कब्ज़ा था. लेकिन आज इस गांव की कायापलट हो चुकी है. कायापलट माने, इस गांव को पूरी तरह से महिलायें ही चला रही हैं.

independent

जिनवार नाम के इस गांव की सुरक्षा से लेकर यहां पर घर बनाने तक का सारा काम ये महिलायें ही करती हैं. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस गांव में सिर्फ़ और सिर्फ़ महिलाओं का एकाधिकार है और बिना इनकी मर्ज़ी के कोई परिंदा भी यहां पर नहीं मार सकता है.

एक समय था जब इस गांव में महिलाओं को नियमित रूप से पितृसत्ता समाज होने के चलते तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था और रूढ़िवादी सोच से रोज़ाना संघर्ष करना पड़ता था. वो ऐसा वक़्त था, जब जिनवार गांव की महिलायें बिना पुरुषों के जीवन की कल्पना तक भी नहीं कर सकती थीं. लेकिन उत्तरी सीरिया में रहने वाली महिलाओं के इस ग्रुप ने अपनी इस कल्पना को हक़ीक़त में बदल दिया.

stepfeed

मगर गांव की स्थिति बदलने की ये कहानी भी कई संघर्षों से भरी हुई है. उत्तरी सीरिया की इन महिलाओं ने एक आत्मनिर्भर नारीवादी संस्था बनाई. एक ऐसी संस्था जो पितृसत्ता और पूंजीवाद द्वारा लगाए गए कई तरह की बाधाओं से मुक्त थी.

जिनवार गांव, जो केवल महिलाओं का गांव है, उत्तरी सीरिया के डेमोक्रेटिक फ़ेडरेशन में स्थित है. डेमोक्रेटिक फ़ेडरेशन, एक वास्तविक स्वायत्त क्षेत्र है, जिसे आमतौर पर रोजवा के नाम से जाना जाता है. इस गांव की नींव 2016 में रखी गई थी. इस गांव में अभी तक 30 घर, एक स्कूल, एक म्यूज़ियम और एक मेडिकल सेंटर बन चुका है.

stepfeed

अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवकों और महिला संगठनों के समर्थन और सहायता से स्थानीय महिलाओं के ग्रुप ने इस इस संस्था को खड़ा किया. महिलाओं की इस संस्था का उद्देश्य अपने अस्तित्व के लिए एक वैकल्पिक और शांतिपूर्ण जगह प्रदान करना था, ताकि वो बिना किसी हिंसा के सुकून भरा जीवन व्यतीत कर सकें.

जिनवार की ऑफ़िशियल वेबसाइट के अनुसार, महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए बनाया गया ये गांव सभी जातियों और धर्मों की रोजवन महिलाओं और उनके बच्चों का घर है.

independent

The Independent के मुताबिक़, ये पहल उन कुर्द महिलाओं से प्रेरित थी, जिन्होंने तथाकथित इस्लामी स्टेट (Daesh) से लड़ने के लिए हथियार उठाए थे, जो कुछ साल पहले इस क्षेत्र के नियंत्रण में था. उस समय एक आतंकवादी संगठन ने यहां के यज़ीदीस की हत्या कर दी, और हजारों महिलाओं से बलात्कार किया और उन्हें सेक्स स्लेव के रूप में इस्तेमाल किया.

जिनवार गांव की नींव रखने वाली कई महिलायें भी इस स्थिति को झेल चुकी थीं, उनको भी समाज में फैली रूढ़िवादी सोच, पितृसत्तात्मक का सामना करना पड़ा. लेकिन वो कहते हैं न कि किसी भी चीज़ को झेलने और सहन करने की एक सीमा होती है. ऐसा ही कुछ हुआ इन महिलाओं के साथ और इन्होने अपमान और यातना सहने की बजाए सदियों से चले आ रही पारंपरिक लिंग भूमिकाओं को चुनौती देने का फ़ैसला किया.

महिलाओं का ये गांव उनकी आत्मनिर्भरता का प्रतीक है

stepfeed

घर बनाने से लेकर, फ़सल उगाने और जानवरों की देखभाल करना, जिनवार गांव की हर महिला अपनी भूमिका को बख़ूबी समझती है और जानती है ताकि उनके समुदाय की ज़रूरतों को पूरा किया जा सके. इसके साथ ही अपने इस प्रयास से ये महिलायें पारिस्थितिक और सांप्रदायिक जीवन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हैं.

वेबसाइट के अनुसार, ‘जिनवार गांव की स्थापना स्व-स्थायित्व के सिद्धांतों पर की गई थी और इसका लक्ष्य महिलाओं को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का अवसर देना था.’

jezebel

तो चलिए अब मिलते हैं जिनवार गांव की महिलाओं से

जिनवार में रहने वाली अमीर मुहम्मद , जिनके पति को Daesh के लोगों ने मार दिया था, ने बताया कि वो अपने बच्चों के साथ जिनवार आ गई थी क्योंकि वो अपने माता-पिता पर आर्थिक रूप से आश्रित नहीं रहना चाहती थीं.

independent

वहीं ज़ैनब गवारी नाम की महिला जो विधवा हैं, का कहना है कि वो अपने बेटे के साथ अपनी मां के विरोध के बावजूद इस ग्रुप से जुड़ी थीं. उन्होंने कहा कि यहां पुरुषों की कोई ज़रूरत नहीं है, हमारा जीवन बहुत अच्छा है यहां. इसके साथ ही वो आगे कहती हैं, जब तक कि महिलाएं ख़ुद को शिक्षित और सशक्त नहीं करतीं, तब तक वो आज़ाद नहीं हो सकती हैं.’

जिनवार ऐसा पहला गांव नहीं है

ग़ौरतलब बात ये है कि ये ऐसा पहला गांव नहीं हैं, जहां महिलाओं की हुकूमत है और जहां महिलाओं ने पुरुषों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा रखा है. और ये भी पहली बार नहीं हुआ है कि महिलाओं ने दमनकारी और पितृसत्तात्मक सोच के आगे घुटने टेकने की बजाए आत्म-निर्भर होने की ओर कदम बढ़ाया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1990 में ब्रिटिश सैनिकों द्वारा बलात्कार किये जाने के बाद महिलाओं के एक समुदाय ने उत्तरी केन्या में अपना एक अलग गांव स्थापित कर लिया था.

वहीं उमोजा नाम का एक गांव का विस्तार पिछले कुछ सालों में ही हो गया है. ये गांव सांबुरु जनजाति में फैले दमनकारी सांस्कृतिक मानदंडों जैसे बाल विवाह, घरेलू हिंसा, बलात्कार और स्त्रियों के जननांगों के साथ विकृत हरकत करने की परंपरा से बचने की कोशिश करने वाली महिलाओं का स्वागत करता है.

femestella

इसी प्रकार इस लिस्ट में दक्षिणी मिस्र में अल समहा नामक एक अखिल महिला गांव शामिल है, जो 300 से अधिक अकेली महिलाओं और उनके बच्चों का घर है.

इन सभी महिलाओं ने साबित कर दिया कि वो अपने दम पर ज़िन्दगी व्यतीत कर सकती हैं, वो पुरुषों पर निर्भर नहीं रहना चाहती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल