आपको प्यार करने पर मजबूर कर देगी, शान और श्रुति की ये अनोखी प्रेम कहानी, जो कैंसर से भी नहीं डरी

Kratika Nigam

अकसर मुसीबत में इंसान की हिम्मत साथ छोड़ देती है, लेकिन कहीं कोई ऐसा होता है जिसका प्यार आपको उस मुसीबत से लड़ने की हिम्मत देता है. ऐसी ही हिम्मत बने हैं केरल के शान कैंसर से लड़ रही अपनी पत्नी श्रुति के लिए.

इनका प्यार कॉलेज में शुरू हुआ फिर शादी हो गई. इनके प्यार की परीक्षा इसके बाद शुरू हुई, जब उन्हें पता चला कि श्रुति को कैंसर है.

श्रुति के लिए शान का प्यार यहीं नहीं रुका, उसने श्रुति के बाल झड़ने पर अपने बाल भी कटवा लिए.

अपने प्यार और श्रुति के साथ अपने सफ़र को एक फ़ेसबुक पोस्ट में बयां करने की कोशिश की है.

‘कॉलेज का पहला दिन था और श्रुति मेरे पास एक चुनोती लेकर आई कि इस गुड़हल के फूल को अपने कान में लगाकर घूमना है. मैंने एक शर्त रखते हुए कहा कि अगर मेरे साथ कोई लड़की चले तो मैं ऐसा करने को तैयार हूं. बस उस दिन से श्रुति मेरी ज़िंदगी की वो कभी न मिटने वाली खूशबू बन गई. उसने मुझे हर परिस्थिति में संभाला और साथ दिया. मैंने उसके इस साथ को तोहफ़े के रूप में मंगलसूत्र देकर पूरा किया. मेरा साथ और प्यार बनने के लिए Thank You!Happy Wedding Anniversary Priya Sakhi! पोस्ट इस प्यार भरे मैसेज के साथ ख़त्म हो गया.

इसका ओरिजनल पोस्ट मलयालम में है, जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं.

शान श्रुति के इलाज के पैसे अपनी पेंटिंग के ज़रिए इकट्ठा कर रहे हैं. आप उनकी दिल छूने वाली पेंटिंग देख सकते हैं.

अगर आप श्रुति और शान की मदद करना चाहते हैं तो यहां दिए इस लिंक पर क्लिक कर उसकी पेंटिंग ख़रीद सकते हैं. 

Source: thebetterindia

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं