कभी क्लास में Doodling के लिए किया जाता था परेशान, फिर 1 दिन मिला रेस्टोरेंट डेकोरेट करने का ऑफ़र

Maahi

टैलेंट कूट कूटकर भरा है…. ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. 

इसका जीता जागता उदहारण है 9 साल का ये बच्चा. इस बच्चे का नाम Joe Whale है जो इंग्लैंड का रहने वाला है. साधारण से दिखने वाले Joe के पास गज़ब का टैलेंट है. 

9 साल का Joe गज़ब की डूडलिंग करता है. उसकी ड्रॉइंग को देख हर कोई हैरान रह जाता है. आज Joe इंग्लैंड में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. 

दरअसल, Joe ने 4 साल की उम्र से ही ड्रॉइंग करनी शुरू कर दी थी. धीरे-धीरे उसकी डूडलिंग निखरती गयी तो पेरेंट ने उसका दाखिला ड्रॉइंग क्लास में करवा दिया. इस दौरान स्कूल में Joe की ड्रॉइंग को लेकर क्लास के बच्चे उसे काफ़ी परेशान भी किया करते थे. बावजूद इसके उसने ड्रॉइंग करना नहीं छोड़ा. वो लगा रहा और एक से बढ़कर एक ड्रॉइंग बनाकर सबको अपना फ़ैन बना लिया.

इस बीच Joe की ड्रॉइंग से प्रभावित होकर इंग्लैंड के Shrewsbury स्थित फ़ेमस रेस्टोरेंट ‘Number 4’ ने उसे जॉब ऑफ़र की. वो रेस्टोरेंट के ऑफ़र को मना नहीं कर पाया. इस दौरान उसने उसने रेस्टोरेंट की दीवारों पर अपनी चित्रकारी ऐसी छाप छोड़ी कि वो इंग्लैंड में ‘द डूडल बॉय’ के नाम से फ़ेमस हो गया. 

9 साल के Joe अब ख़ुद की वेबसाइट के ज़रिए अपनी ड्रॉइंग लोगों तक पहुंचाता है. इस ‘द डूडल बॉय’ की सारी नोट बुक्स चित्रकारी से भरी होती हैं. 

रेस्टोरेंट के डाइनिंग रूम की दीवारों पर Joe 12 घंटे ड्रॉइंग करता रहा 

Joe रेस्टोरेंट की ड्रॉइंग का काम स्कूल से आने के बाद करता था 

Joe की ड्रॉइंग को उनके टीचर भी अपने इंटाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं 

अब Joe का अगला कदम Professional Artist के तौर पर काम करने का है. 

Joe के पेरेंट्स उसे इस काम के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं